scriptअब डीडीयू में बीटेक के कोर्स भी संचालित होंगे, नए सत्र से होगा प्रवेश प्रारंभ | DDU will start B Tech course from news session, admission soon | Patrika News
गोरखपुर

अब डीडीयू में बीटेक के कोर्स भी संचालित होंगे, नए सत्र से होगा प्रवेश प्रारंभ

New Courses

गोरखपुरDec 15, 2018 / 03:54 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

Education,Mechanical Engineering,engineering,exam,career courses,education news in hindi,jobs in hindi,engineering courses,Department of Mechanical Engineering,

career courses, education news in hindi, education, jobs in hindi,engineering courses, engineering, exam, mechanical engineering

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय भी अब तकनीकी शिक्षा देगा। अगले सत्र से इस विवि में बीटेक कोर्स की शुरुआत की जाएगी। प्रारंभ में यहां सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इन्फारमेशन टेक्नालॉजी शाखाओं में दाखिले होंगे।
इस कोर्स में दाखिला के लिए एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा की रैंकिंग आधार होगी.
विश्वविद्यालय के संवाद भवन में शुक्रवार को विद्या परिषद की एक बैठक हुई। विद्या परिषद में विश्वविद्यालय परिसर में फैकेल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रारंभ करने के लिए अध्यादेश, नियम, विनियम के प्रकरण पर विचार किया गया। प्रस्तावित अध्यादेश के बारे में प्रो. सुग्रीव नाथ तिवारी ने सदस्यों को अवगत कराया। सभी सम्मानित सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई। इसके लिए आगे की प्रक्रिया के लिए सभी ने कुलपति को अधिकृत किया। 16 दिसंबर को कार्य परिषद इसके लिए बुलाई गई है।

Home / Gorakhpur / अब डीडीयू में बीटेक के कोर्स भी संचालित होंगे, नए सत्र से होगा प्रवेश प्रारंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो