scriptकरोड़ों कमाने वाले इस खिलाड़ी ने वेटर को दिया 16 लाख का टिप, जानें क्या थी वजह | Ronaldo gave 16 lakh rupees in tip at the restaurant in Grease | Patrika News
फुटबॉल

करोड़ों कमाने वाले इस खिलाड़ी ने वेटर को दिया 16 लाख का टिप, जानें क्या थी वजह

ग्रीस में रोनाल्डो अपने दोस्तों के साथ एक होटल में खाना खाने गाए। इस होटल की सर्विस से रोनाल्डो इतना खुश हुए कि वहां के स्टाफ को टिप में 17,850 पाउंड (करीब 16 लाख रुपए) दे दिए।

नई दिल्लीJul 21, 2018 / 03:30 pm

Siddharth Rai

ronaldo

करोड़ों में कमाता है ये खिलाड़ी, होटल में खाना खा दी 16 लाख रूपए की टिप

नई दिल्ली। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी और कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो बीते कुछ दिनों से ग्रीस में दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिस कारण वे सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। ग्रीस में रोनाल्डो अपने दोस्तों के साथ एक होटल में खाना खाने गाए। इस होटल की सर्विस से रोनाल्डो इतना खुश हुए कि वहां के स्टाफ को टिप में 17,850 पाउंड (करीब 16 लाख रुपए) दे दिए। इंग्लैंड के अखबार ‘द सन’ के मुताबिक, रोनाल्डो जिस होटल में ठहरे थे, वहां खाना खाया और इटली रवाना होने से पहले होटल स्टाफ को टिप के रूप में इतनी बड़ी रकम दी।

दी करीब 16 लाख रूपए की टिप
इस विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रोनाल्डो अपने परिवार के साथ ग्रीस में छुट्टी मनाने पहुंचे। रोनाल्डो ग्रीस में दस दिन तक रहे। रोनाल्डो ने यहां होटल स्टाफ के अच्छे काम से प्रभावित होकर रवाना होने से पहले होटल स्टाफ को टिप के रूप में 17,850 पाउंड भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 16 लाख रुपए दिए। बता दें 9 साल तक स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड से जुड़े रहने के बाद अब इटली के क्लब युवेंटस से खेलेंगे। युवेंटस से करार करने के बाद रोनाल्डो चीन के दौरे पर गए थे। वहां से छुट्टियां मनाने ग्रीस गए। वर्ल्ड कप में प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होने के बाद पहली बार वे छुट्टी मनाने के लिए निकले हैं। इस विश्व कप में रोनाल्डो अपनी टीम को ख़िताब तो नहीं दिला पाए लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर विश्वकप के अपने पुराने रिकॉर्ड को सुधारा है। रोनाल्डो ने इस विश्वकप में 4 गोल दागे जिसमें उन्होंने तीन गोल स्पेन के खिलाफ एक ही मैच में मारे थे।

 

No data to display.

रोनाल्डो को हर साल 242 करोड़ रुपए मिलेंगे
बता दें युवेंटस ने रोनाल्डो से 4 साल के लिए करीब 220 मिलियन यूरो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 1,774 करोड़ रुपए का करार किया। इसमें से 100 मिलियन यूरो (करीब 806 करोड़ रुपए) ट्रांसफर फीस है, जो युवेंटस क्लब रियाल मैड्रिड को देगा। इस तरह रोनाल्डो को हर साल 30 मिलियन यूरो (करीब 242 करोड़ रुपए) वेतन मिलेगा।

Home / Sports / Football News / करोड़ों कमाने वाले इस खिलाड़ी ने वेटर को दिया 16 लाख का टिप, जानें क्या थी वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो