scriptअवध विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में सिर पर पगड़ी बाँध शामिल हुए अतिथि और छात्र | Dr Ram Manhohar Lohia Awadh University 23 convocation held in Faizabad | Patrika News
फैजाबाद

अवध विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में सिर पर पगड़ी बाँध शामिल हुए अतिथि और छात्र

समारोह के दौरान 89 मेधावियों को गोल्ड मेडल और 674 को मिली उपाधि मेडल पाकर खिल उठे चेहरे

फैजाबादSep 15, 2018 / 01:33 pm

अनूप कुमार

अवध विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में सिर पर पगड़ी बाँध शामिल हुए अतिथि और छात्र

Dr Ram Manhohar Lohia Awadh University 23 convocation

फैजाबाद : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 23वां दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राम नाईक ने की । जबकि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष एवं एमिटी विश्वविद्यालय, मानेसर, हरियाणा के कुलपति प्रो. पीबी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि वैज्ञानिक व ख्यातिलब्ध लेखक पदमश्री सुभाष पालेकर ने समारोह की शोभा बढ़ाई | कार्यक्रम की शुरुआत विवि के कौटिल्य प्रशासनिक भवन से कार्यक्रम स्थल विवेकानन्द सभागार शोभायात्रा से हुई | जिसके बाद विश्वविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के पश्चात् मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा कुलगीत प्रस्तुत किया। कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने अतिथि स्वागत एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात दीक्षा उपदेश देकर उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपाधि ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ
89 मेधावियों को गोल्ड मेडल और 674 को मिली उपाधि मेडल पाकर खिल उठे चेहरे


अवध विवि में शनिवार को आयोजित 23 वें दीक्षांत समारोह में स्नातक व परास्नातक स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रमो में सर्वाधिक अंक प्राप्त 89 मेधावियों का स्वर्ण पदक प्रदान किया गया । इसमें 16 कुलपति स्वर्णपदक, 55 कुलाधिपति स्वर्ण पदक तथा 18 दान स्वरूप पदक दिए गए । समारोह में 674 उपाधि में 95 पीएचडी धारक, स्नातक के 280 एवं स्नातकोत्तर के 299 विद्यार्थी शामिल रहे । दीक्षांत समारोह का परिधान आकर्षक का केंद्र रहा। जिसमे पुरूष परिधान में सफेद कुर्ता एवं सफेद पायजामा तथा महिला परिधान में सफेद कुर्ता एवं सफेद सलवार अथवा लाल बार्डर की साड़ी के साथ ही सिर पर अवधी संस्कृति की परिचायक पगड़ी पहनकर अतिथि और छात्रों ने शिरकत की | उपाधि और स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी छात्र और शोधार्थियों को कुलाधिपति राम नाईक समेत अन्य अतिथियों ने अपने हांथों से पदक प्रदान किया और उन्हें आशीर्वाद दिया | आयोजन के दौरान पूरे परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और जिलाधिकारी फैजाबाद और एसएसपी फैजाबाद समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे |

Home / Faizabad / अवध विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में सिर पर पगड़ी बाँध शामिल हुए अतिथि और छात्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो