scriptबंद हो सकता है कला शिक्षा विषय | Rajasthan : Art education topic may be discontinued | Patrika News

बंद हो सकता है कला शिक्षा विषय

Published: Sep 11, 2018 10:40:57 am

अनिवार्य होने के बावजूद स्कूलों में कला शिक्षा विषय पढ़ाने से राजस्थान का शिक्षा विभाग लगातार कन्नी काट रहा है।

Art education

Art Education

अनिवार्य होने के बावजूद स्कूलों में कला शिक्षा विषय पढ़ाने से राजस्थान का शिक्षा विभाग लगातार कन्नी काट रहा है। कला शिक्षा विषय के संबंध में विधानसभा में दिए गए एक प्रश्न के जवाब से विभाग की यह मंशा फिर सामने आ गई है। जवाब में शिक्षा विभाग ने बताया कि स्कूलों में स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार कला शिक्षा विषय के लिए अलग से शिक्षक का पद नहीं है। लेकिन राजस्थान नि:शुल्क शिक्षा अधिनियम में अंशकालिक शिक्षकों के पद सृजित करने के तहत स्कूल प्रबंध समितियां अपने स्तर पर अंशकालिक शिक्षक लगा सकती हैं। मगर हकीकत यह है कि आज तक प्रदेश के किसी भी स्कूल में एक भी अंशकालिक कला शिक्षक नहीं लगाया गया है। नतीजन, स्कूलों में 6 वीं से 10 वीं कक्षा तक कला शिक्षा विषय नहीं पढ़ाया जा रहा है।

कला शिक्षा इसलिए जरूरी
बच्चों के सृजनात्मक, बौद्धिक, भावनात्मक, शारीरिक विकास के लिए कला शिक्षा विषय पढ़ाना आवश्यक है। इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी यह विषय अनिवार्य रखा गया था।

किताबें छापना ही कर दिया बंद
शिक्षा विभाग ने कला शिक्षा विषय की किताबें छापना भी बंद कर दिया है। वर्ष 2012 तक तो कक्षा 6 से 8 तक की कला शिक्षा विषय की सृजन किताबें छापी गई। कक्षा 9 व 10 के बच्चों के लिए 2016 और 2017 में भी किताबें छापी गई। मगर सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क वितरण नहीं किया गया। इसी कारण वर्ष 2018 में मुद्रण बंद कर दिया गया।

किस वर्ष छापी कितनी किताबें

सत्र कक्षा किताबें
2010-11 6 5,05,098
2010-11 7 4,61,831
2010-11 8 1,67,951
2011-12 6 29,166
2011-12 7 20,924

(2012-2013 से सत्र 2018 तक मुद्रण वितरण बंद)

2016 9 25,000
2017 9 42,000
2016 10 2,26,000
(सत्र 2016 से 2018 तक राजकीय विद्यालयों में 1 भी किताब नि:शुल्क वितरित नहीं की गई, सत्र 2018-2019 में मुद्रण बन्द किया)

सप्ताह में 2 या हर कक्षा के 2 कालांश
शिक्षा विभाग ने जवाब दिया है कि सप्ताह में कला शिक्षा के केवल २ कालांश हैं। जबकि हकीकत में सप्ताह में हर कक्षा के 2 कालांश कला शिक्षा के होने चाहिए। इसी प्रकार शारीरिक शिक्षा के भी सप्ताह में प्रति कक्षा 2 कालांश आते हैं।

-कला शिक्षा विषय के साथ भेदभाव किया जा रहा है। ढाई दशक से कला शिक्षक का एक पद तक सृजित नहीं किया गया। खुद को बचाने के लिए विभाग बार-बार झूठ बोल रहा है। महेश गुर्जर, प्रदेश सचिव, राजस्थान बेरोजगार चित्रकला अभ्यर्थी संगठन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो