scriptफरार वारंटियों को पुलिस ने इस तरह पकड़ा | police caught the absconding warrants | Patrika News
डिंडोरी

फरार वारंटियों को पुलिस ने इस तरह पकड़ा

मारपीट के मामले में चल रहे थे फरार

डिंडोरीApr 24, 2019 / 07:07 pm

amaresh singh

police caught the absconding warrants

फरार वारंटियों को पुलिस ने इस तरह पकड़ा

डिंडोरी। गाड़ासरई थानांतर्गत मारपीट के दो अलग मामलों में फरार चल रहे दो वारंटियों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जानकारी के मुताबिक 2014 में पाटन निवासी अनंता से पिता अमर पट्टा 40 साल पर मारपीट करने के आरोप में थाना में मामला दर्ज करते हुये न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया था लेकिन आरोपी पेशी तारीख में उपस्थित नही हो रहा था इसके अलावा एक अन्य मारपीट के मामले में टिमकी टोला निवासी ओंम प्रकाश उर्फ कोंदा पिता गंगू ंिसह 26 साल पर भी मारपीट का मामला दर्ज था और न्यायालय में प्रकरण चल रहा था लेकिन दोनों आरोपी पेषी तारीख में उपस्थित नही हो रहे थे जिनके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिनको गिरफ्तार करने के लिये पुलिस तलाश कर रही थी।उक्त आरोपी घर पर मौजूद है सूचना के बाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, प्रधान आरक्षक जुबेरअली, फूल सिंह मरकाम, आरक्षक दीपक उइके व रामनंदन सनोडिया ने दबिश देते हुये दोनों आरोपियों को उनके गृह ग्राम से गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया है।


छह साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
सड़क हादसे के एक मामले में पिछले छह साल से फरार एक स्थायी वारंटी को पुलिस ने अनूपपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी दुर्गा प्रसाद पिता महादेव चौधरी के विरूद्ध सिटी कोतवाली में 279, 337 एवं 304(ए) के तहत 2013 में मामला कायम किया गया था। लेकिन आरोपी न्यायालय में पेशी पर हाजिर नही हो रहा था। जिस पर अदालत ने आरोपी दुर्गा प्रसाद के विरूद्ध स्थायी वारंटी जारी किया था। पुलिस कप्तान एमएल सोलंकी, एएसपी शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक मुरारी लाल धुर्वे मनमोहन चौधरी एवं आरक्षक कोदू जोगी ने दबिश देकर वारंटी को अनूपपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Home / Dindori / फरार वारंटियों को पुलिस ने इस तरह पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो