scriptकैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ट द्वारा एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन | One Day Camp by Career Guidance Period | Patrika News
डिंडोरी

कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ट द्वारा एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

आओ कॉलेज चले अभियान का हुआ आयोजन

डिंडोरीFeb 14, 2019 / 09:51 pm

ayazuddin siddiqui

One Day Camp by Career Guidance Period

One Day Camp by Career Guidance Period

डिंडोरी। स्थानीय मेकलसुता महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियो के लिए किया गया, जिसमें डिण्डोरी जिले के लगभग सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओ ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ वीणावादिनी के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व पूजन अर्चन के साथ किया गया ।तीन सत्रो के कार्यक्रम में प्रथम सत्र उद्घाटन एवं काउंसिलिंग का रहा। मुख्य अतिथि के रूप में जीएसचंदेल डाईट प्राचार्य, एस के दास प्राचार्य अशोक बर्मन डाईट, सुशील सोनी वरिष्ट प्राध्यापक केन्द्रीय विद्यालय, बंस बहोर द्विवेदी वरिष्ट प्राध्यापक शाउमावि प्राचीन डिण्डोरी डॉ. प्रदीप द्विवेदी राजिस्ट्रार मेकलसुता, प्रो. बीएस द्विवेदी उप प्राचार्य उपस्थित रहें सभी ने अपने विचारो के माध्यम से बारहवी कक्षा में विभिन्न संकायो में अध्ययनरत् विद्यार्थियो को सफलता के लिए मार्गदर्शन दिया।
उच्चशिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा निर्देशित आओ कॉलेज चलेे अभियान के अंतर्गत कक्षा बारहवी में अध्ययनरत विद्यार्थियो को आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया एवं जिन छात्रो की आर्थिक स्थिति ठीक नही है या अन्य किसी कारण वस बारहवी के बाद की पढाई नही करते उन्हे मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओ जैसे – छात्रवृत्ति, आवास सहायता, गॉव की बेटी, विज्ञान प्रोहत्सान आदि की जानकारी डॉ प्रदीप द्विवेदी द्वारा दी गई जिससे विद्यार्थी आसानी से उच्चशिक्षा प्राप्त कर सके।
ऑन लाईन प्रवेश प्रक्रिया
साथ ही प्रो बीएस द्विवेदी द्वारा स्नाातक स्तर पर ई प्रवेश के माध्यम से होने वाली प्रवेश प्रक्रिया को विस्तार से छात्रो को अवगत कराया एवं विद्यार्थियो को असुविधा से बचने के लिए मार्गदर्शन दिया आपने व्यक्त्तिव विकास विषय पर मार्गदर्शन देते हुये बताया कि हमारे चलने, बोलने, बैठने तथा कपडे पहनने का सही तरीका कैसा होना चाहिए। डाईट प्राचार्य ने विद्यार्थियो को बारहवीं कक्षा में अच्छे अंको के साथ उत्र्तीण होने की शुभ कामनायें दी।
प्रतिभा चयन परीक्षा का आयोजन
महाविद्यालय द्वारा प्रो निरंजन पटेल एवं प्रो स्वर्ण तिवारी के मार्गदर्शन में प्रतिभा चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमेें जिले के कक्षा बारहवी में अध्ययनरत् 1144 विद्यार्थियो ने सहभागिता दिखाई ।परीक्षा में 50 बहुविकल्पिय प्रश्नो का समावेश रहा। जिसमेे प्रथम स्थान संतोष कुमार, दिगम्बर चंदेल, आरती उइके द्वितीय स्थान गोयल कुमार, नरेन्द्र सिंह, शैलेष कुमार तृतीय स्थान पूरन बंजारा रंजीत चंदेल, गुलशन कुमार ने प्राप्त किया इसके अलावा 20 अन्य छात्रो को सांत्वना पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो विकास जैन द्वारा किया गया।

Home / Dindori / कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ट द्वारा एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो