scriptजानिए गर्मी के मौसम में आने वाली लीची के फायदे | litchi benefits | Patrika News
डाइट फिटनेस

जानिए गर्मी के मौसम में आने वाली लीची के फायदे

आइये जानते हैं इसके सेवन से होने वाले फायदों के बारे में…

जयपुरMay 26, 2019 / 04:22 pm

विकास गुप्ता

litchi-benefits

आइये जानते हैं इसके सेवन से होने वाले फायदों के बारे में…

गर्मियों के मौसम में आने वाली लीची स्वादिष्ट फल होने के साथ ही शरीर में ऊर्जा के लिए आवश्यक स्टेरॉयड हार्मोन और हीमोग्लोबिन का निर्माण करने का काम करती है। आइये जानते हैं लीची सेवन से होने वाले फायदों के बारे में…

न्यूट्रीशन इंडेक्स –
100 ग्राम लीची में 72 मिलीग्राम विटामिन-सी होता है। साथ ही इसमें 66 कैलौरी ऊर्जा, 5 मिग्रा कैल्शियम, 10 मिग्रा मैग्नीशियम आदि विभिन्न तत्त्व होते हैं। इसमें कार्बोहाइड्रेट, विटामिन-ए, सी व बी कॉम्प्लेक्स, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, लौह जैसे खनिज लवण भी होते हैं। इसमें सैचुरेटेड फैट व सोडियम की मात्रा बेहद कम होती है।

इम्युनिटी बढ़ाती है…
विटामिन-सी की प्रचुरता के कारण यह प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स का स्त्रोत है। ऐसे में यह तत्त्व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर संक्रमण से बचाता है। साथ ही बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करता है। इस कारण स्किन चमकदार रहती है।

कितनी मात्रा खाएं –
ऊर्जा का सबसे बेहतर स्त्रोत है लीची। रोजाना 4-5 लीची खाई जा सकती है।

बेस्ट टाइम –
गर्मियों में लीची शरीर में तरावट बनाए रखती हैं। घर से बाहर कहीं निकल रहे हैं तो बीच-बीच में लीची खा सकते हैं। शाम को या भोजन के बाद खा सकते हैं।

इनके लिए मनाही-
डायबिटीज के मरीजों को इसकी कम ही मात्रा खानी चाहिए क्योंकि इसमें शुगर का स्तर ज्यादा होता है।

Home / Health / Diet Fitness / जानिए गर्मी के मौसम में आने वाली लीची के फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो