scriptवॉर्डन ने जबरन उतरवाए छात्रा के स्लीवलेस कपड़े, स्टूडेंट्स ने छेड़ा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन | fir against mumbai college warden for harassment of students | Patrika News
क्राइम

वॉर्डन ने जबरन उतरवाए छात्रा के स्लीवलेस कपड़े, स्टूडेंट्स ने छेड़ा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन

कालेज में छात्राओं के स्लीवलेस कपड़े पहनने से है पाबंदी।

नई दिल्लीOct 15, 2018 / 02:01 pm

Shivani Singh

student

वॉर्डन ने जबरन उतरवाए छात्रा के स्लीवलेस कपड़े, स्टूडेंट्स ने छेड़ा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन

नई दिल्ली। जहां #MeToo के जरिए महिलाएं आपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को साझा कर रही है। उनके सपोर्ट में पूरा देश आ गया है। ये कैंपेन आग की तरह देश में फैल रहा है। महिलाओं को अपनी आवाज और बुलंद करने की बात कही जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई में एसएनडीटी कॉलेज में छात्राओं को स्लीवलेस कपड़ें पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस पाबंदी के विरोध में कालेज की स्टूडेंट्स ने आंदोलन शुरू कर दिया है। बता दें कि यह विरोध-प्रदर्शन कालेज की एक छात्रा के साथ हुए कथित उत्पीड़न के बाद किया जा रहा है। सैकड़ों स्टूडेंट कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन में उतर आई हैं।

यह भी पढ़ें

#MeToo: विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर के आवास के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

वॉर्डन पर जबरदस्ती कपड़े उतरवाने का आरोप

आपको बता दें कि बीटेक की एक छात्रा ने हॉस्टल की एक महिला वॉर्डन पर जबरदस्ती कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया है। छात्रा ने पुलिस को बताया, ‘मुझे स्किन इन्फेक्शन है। इन्फेक्शन की वजह से डॉक्टर ने मुझे स्लीवलेस टॉप पहनने के लिए कहा था। दोपहर में लंच के बाद जब मैं हॉस्टल रूम में जा रही थी, तभी वॉर्डन ने मुझे बुलाया और पूछने लगी की मैंने स्लीवलेस कपड़े क्यों पहने हैं?। फिर मैंने उन्हें इन्फ्केशन के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा कि छात्राएं ऐसे बहाने बनाती हैं। इसके बाद वो मुझे दूसरे रूम में ले गई जहां उन्होंने मेरे कपड़े उतरवाए।’

आरोपी महिला की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तार

छात्रा के आरोप के बाद इस मामले में मुंबई की सैंटाक्रूज पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन इस मामले में बयान लेने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया है। वहीं, इस मामले में कॉलजे प्रशासन ने हॉस्टल वार्डन ने फोर्स लीव पर भेज दिया है। साथ ही मामले की आंतरिक जांच शुरू हो गई है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि वॉर्डन ने कॉलेज के नियमों के आधार पर उसके साथ गलत व्यवहार किया है।

Home / Crime / वॉर्डन ने जबरन उतरवाए छात्रा के स्लीवलेस कपड़े, स्टूडेंट्स ने छेड़ा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो