scriptT20 Triseries: वनडे सीरीज में मिली हार को भूला कर नई शुरुआत करना चाहेगी भारतीय टीम | T20 Triseries: india vs australia women cricket team match preview | Patrika News
क्रिकेट

T20 Triseries: वनडे सीरीज में मिली हार को भूला कर नई शुरुआत करना चाहेगी भारतीय टीम

त्रिकोणीय टी20 सीरीज का आगाज कल (गुरुवार) से हो रहा है। सीरीज के पहले मैच भारतीय टीम की भिड़ंत आस्ट्रेलिया से होनी है।

नई दिल्लीMar 21, 2018 / 04:37 pm

Prabhanshu Ranjan

women cri

मुंबईः भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का आगाज कल (गुरुवार) से हो रहा है। सीरीज के पहले मैच में कल भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी। इस सीरीज से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। टीम इस हार को भूल कर फटाफट क्रिकेट के इस फार्मेट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर टी20 और वनडे दोनों सीरीजों में मात देने के बाद मिताली मंडली अपने घर में आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की शिकस्त 3-0 से गंवाई थी।

सीरीज के सभी मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में –
इस सीरीज के सभी मैच क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टी20 टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका मिली जीत के इतिहास को दोहराना चाहेगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में 3-1 से जीत मिली थी। टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज मिताली राज और स्मृति मंधाना से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को काफी उम्मीदें होगी।

हरमनप्रीत को बनाना होगा बड़ा स्कोर –
पिछले साल महिला वर्ल्ड कप में 175 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाली हरमनप्रीत का बल्ला पिछले काफी दिनों से खामोश है। ऐसे में कप्तान कौर को इस सीरीज में लंबी पारी खेलने की चुनौती होगी। साथ ही स्मृति मंदाना को अपनी बेहतरीन फार्म को बरकरार रखना होगा। टीम में वेदा कृष्णमुर्ति और आलराउंडर पूजा वस्त्राकर भी हैं। इन दोनों ने पिछले दिनों में अच्छी पारियां भी खेली हैं।

झूलन की वापसी से मिलेगी मजबूती –
दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के दौरान चोटिल हुई टीम की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अब अपनी चोट से उबर चुकी है। वे इस सीरीज से वापसी कर रही है। ऐसे में उनसे टीम को काफी उम्मीदें होगी। झूलन शिखा पांडे के साथ गेंदबाजी की अगुवाई करेंगी। स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा और पूनम यादव है।

सभांवित टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूॢत, जेमीमा रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेट-कीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, झुलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, रुमेली धर, मोना मेशराम।

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उप कप्तान), निकोला केरी, एशली गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंस, सोफी मोलाइनिन, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, नाओमी स्टालेनबर्ग, एलेस विलानी, अमांडा-जेड वेलिंगटन।

Home / Sports / Cricket News / T20 Triseries: वनडे सीरीज में मिली हार को भूला कर नई शुरुआत करना चाहेगी भारतीय टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो