scriptपूर्व दिग्गज ने विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा ‘वो जो चाह रहा है कर रहा है’ | Former cricketer Bishan Singh Bedi hits at Indian Captain Virat Kohli | Patrika News
क्रिकेट

पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा ‘वो जो चाह रहा है कर रहा है’

पूर्व स्पिन दिग्गज बिशन सिंह बेदी का मानना है भारतीय टीम एक व्यक्ति से बनी है और यहां सबकुछ विराट कोहली के बारे में होता है।

Nov 20, 2018 / 10:45 am

Akashdeep Singh

VIRAT KOHLI

पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा ‘वो जो चाह रहा है कर रहा है’

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में इस वक्त विराट कोहली का राज चल रहा है। भारतीय कप्तान ने 2018 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने विपक्षियों को कोसो पीछे छोड़ दिया है। इसके इतर कई लोगों का यह मानना है कि विराट कोहली के पास जरुरत से ज्यादा ताकत है और टीम से जुड़े किसी भी निर्णय में उन्ही की चलती है। पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का भी यही मानना है। पूर्व स्पिन गेंदबाज ने कहा कि कोहली ‘जो भी चाहते हैं करते हैं और हम उसे होने दे रहे हैं।’ साथ ही स्पिन दिग्गज ने कोहली और पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले के बीच हुए विवाद पर अपनी बात रखी।


विराट-कुंबले विवाद पर बोले बेदी-
बिशन सिंह बेदी ने साहित्य आज तक में विराट कोहली और उनके अनिल कुंबले से विवाद पर बोलते हुए कहा कि “यही मैं कह रहा हूं, एक आदमी जो चाह रहा है, वो कर रहा है और हम उसे होने दे रहे हैं। अनिल ने क्या कहा होता, यह उनका बड़प्पन था जो वह चुपचाप इस्तीफा देकर चले गए।” मुख्य कोच अनिल कुंबले ने जून 2017 में एक साल कोच रहने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।


कुंबले-कोहली के बीच अनबन-
माना जाता है कि उनके कप्तान कोहली के साथ मतभेद थे। पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले ने अपने और विराट के रिश्ते को ‘असमर्थनीय’ करार दे डाला था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि विराट की कामकाज की अपनी शैली है और वह चाहते हैं उसी हिसाब से काम हो। कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के दो दिन बाद इस्तीफा दे दिया था।


अच्छा रहा था कुंबले का कार्यकाल-
कोहली और भारतीय टीम ने कोच कुंबले के कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन किया था। टीम ने वेस्ट इंडीज में 2-0 से सीरीज जीतने से पहले घर में न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0, बांग्लादेश को 1-0 और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 हराया था। टीम ने कुंबले की कोचिंग में ODI में 8 मुकाबले जीते और 5 हारे थे। कुंबले के जाने के बाद से टीम का प्रदर्शन सिमित ओवरों में तो अच्छा रहा है पर उसे साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गवानी पड़ी है।


भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बोले बेदी-
भारत एक और कठिन दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है, जहां वह 3 T20, 3 ODI और 4 टेस्ट मुकाबले खेलेगा। बेदी ने इस दूसरे पर बोलते हुए कहा कि “भारतीय टीम अच्छी है, हम सभी जानते हैं कि एक ही टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी और वह टीमें भी “कमजोर” थीं। हां दो खिलाड़ियों (स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर) पर प्रतिबंध लगा है लेकिन एक टीम दो व्यक्तियों से नहीं बनी होती है। वास्तव में, हमारी टीम एक व्यक्ति से बनी है, यहां सबकुछ कोहली के बारे में है। जितना फोकस उसपर है, आपको पता नहीं है कि आप कोहली पर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में कितना दबाव डाल रहे हैं।”

Home / Sports / Cricket News / पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा ‘वो जो चाह रहा है कर रहा है’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो