scriptहाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की | happy janmashthmi | Patrika News
छिंदवाड़ा

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की

फाइव स्टार डांस एकेडमी नागपुर के कलाकारों द्वारा भक्तिमय गीतों और धर्मिक गीतों पर ग्रुप डांस की प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी।

छिंदवाड़ाAug 25, 2019 / 05:24 pm

Sanjay Kumar Dandale

happy janmashthmi

happy janmashthmi

सौंसर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के द्वारा राधे-राधे ग्रुप राजस्थानी महिला मंडल, राजस्थानी नवयुवक मंडल के सहयोग से नगर के गजानन मंगल कार्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के गगनभेदी नारों के बीच में जन्म दिवस मनाया गया। आयोजन के दौरान फाइव स्टार डांस एकेडमी नागपुर के कलाकारों द्वारा भक्तिमय गीतों और धर्मिक गीतों पर ग्रुप डांस की प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी। आयोजन में 52 नन्हे बालक बालिकाएं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राधा और कृष्ण की आकर्षक भूमिका में नजर आए। समापन अवसर पर महाप्रसाद का वितरण भी किया गया।
अमरवाड़ा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी नगर सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम के साथ मनाई गई। नगर के सभी राधा कृष्ण मंदिर श्री राम मंदिर पर प्रात: काल से ही भक्तों का आना जाना लगा रहा। छोटे बच्चों को श्री कृष्ण की वेशभूषा पहनाकर रखा शाम को हिंदू उत्सव समिति हिंदू धर्म सेना श्री राम मंदिर समिति ने भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली।
पालाखेड़. मोहखेड़ की ग्राम पंचायत पालाखेड़ के राधा कृष्ण मंदिर नया पालाखेड़, ग्राम भोरतालाई हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शनिवार को दही हाड़ी फोडक़र महाप्रसाद का वितरण किया गया। वहीं ग्राम भोरतालाई चौधरी मोहल्ले में मटकी फोड एवं झांकी निकाली गई।
बोरगांव. आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा पोषण अभियान जन आंदोलन के अंतर्गत कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। जिसमें बालिका धारिका तागडे तथा बालक कृष्णा ढोले को राधा-कृष्ण का पोशाक बनाकर नृत्य कराया गया। आयोजन में महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर विजयमाला कराडे ग्राम कि महिलाए सुधा मानकर, लता लांडे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुजाता बंसोड़, जयमाला मडके, सुरेखा रंगारे, क्षिप्रा खुलगे, लता बोबडे, नलिनी घोडमारे तथा अन्य महिलाए व बालक बालिकाए उपस्थित थी।
दातलावादी. जुन्नारदेव नगर से लगी ग्राम पंचायत दातलावादी में कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर अंधी मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। श्री कृष्णा समिति के तत्वधान में नन्हे बच्चों ने भाग लेकर खेल आंनद उठाया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए श्री कृष्णा समिति के रोनक जोशी, सूर्यकान्त चोरसिया, मिनाल सरकार, रेयांश दवन्डे व मंयक बडौदे का सहयोग रहा।
पिपला. तुलसाई विद्या निकेतन में छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया जिसमें बच्चों ने कई झांकियों राधा कृष्ण की एवं मटकी फोड़ का कार्यक्र किया गया जिसमें समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
बडचिचोली. ग्राम में नीतेश कामडे के निवास स्थान पर यहां श्री कृष्ण की प्रतिमा विराजित की गई है। भजन पूजन का कार्यक्रम हुआ तथा आज श्री कृष्ण के हाथों से दही हांडी फोड़ी । वहीं प्रदीप मूले के निवासी पर कृष्ण प्रतिमाए विराजित की गई है यहां भी भजन कीर्तन हो रहा है।
चांद . जन्माष्टमी पर चांद में दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में नगर की लगभग 10 टीम ने भाग लिया, जिसमें प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए ढिमरी मोहल्ला एवं ढीमरमेटा की टीम ने द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए गोहरगांव, तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए हरनखेड़ी की टीम को दिया गया। सभी पुरस्कार कार्यक्रम आयोजक नगर पालिका अध्यक्ष भारती ऋषि वैष्णव के सौजन्य से दिए गए ।
कार्यक्रम में पं. शिव नारायण शर्मा, पं. गोबिंद शुक्ला, बुद्ध साहू, मुन्नालाल हेड़ाऊ, देवेंद्र पटेल लेखराम पटेल, शैलू पटेल , बालमुकुंद अयोद्धि, राजकुमार पटेल, ऋषि वैष्णव, झमक रघुवंशी, सलीम कुरैशी, उमा डेहरिया, रीना वर्मा, सुमित्रा शर्मा, ममता कहार हरीश शर्मा, राजेन्द्र डेहरिया, रिंकू कुशवाहा नरेश कुरेती जीवन रघुवंशी, दशरथ सोनी, जावेद खान आदि उपस्थित थे।
महलपुर . ग्राम महलपुर में कृष्ण जन्मोत्सव पर हरिनाम सप्ताह किया किया गया सप्ताह का समापन दही लाइ प्रसाद का भंडारा के साथ गया गया। कार्यक्रम ग्राम के आसपास एवं दूर-दराज के ग्रामीणों से भारी संख्या में भक्त शामिल हुए।

Home / Chhindwara / हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो