scriptनागद्वारी जा रहे तो सावधान | Be careful while going to Nagdwari | Patrika News
छिंदवाड़ा

नागद्वारी जा रहे तो सावधान

सोमवार की दोपहर एक डेढ़ घंटे के अंतराल में दो बड़े हादसे हुए इसमें करीब 4 चौपहिया बड़े वाहनों की भिड़ंत हुई जिसमें 4 लोगों को घायल हुए है।

छिंदवाड़ाAug 14, 2018 / 05:37 pm

mantosh singh

Road accident

Road Accident

उमरानाला. पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में चौपहिया वाहन नागद्वारी मेला जा रहे हैं। अधिकांश वाहन के चालक शराब के नशे में होते हैं। पिछले कुछ दिनों इस कारण क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ रहा है। नगर में सोमवार की दोपहर एक डेढ़ घंटे के अंतराल में दो बड़े हादसे हुए इसमें करीब 4 चौपहिया बड़े वाहनों की भिड़ंत हुई जिसमें 4 लोगों को घायल हुए है। जिनका उपचार जिला अस्पताल जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार उमरानाला पुलिस चौकी प्रभारी जीआर चंद्रवंशी ने बताया कि सोमवार की दोपहर १२.३० बजे छिंदवाड़ा नागपुर हाईवे पर एक ढाबा के समीप एक कार गाड़ी जो कि श्री कृष्ण नगर नागपुर निवासी विनोद गुर्जर वाहन क्रमांक एमएच 15 ए 5345 अपने पूरे परिवार लेकर नागद्वारी मेले से लौट रहे थे तभी उमरानाला के समीप यवतमाल से आ रहा पिकअप वाहन जिसमें शिमला मिर्च भरी हुई थी से भिड़ंत हो गई। घटना में 2 लोग घायल हो गए । घटना में पिकअप वाहन पलट गया एवं सड़क पर शिमला मिर्च पूरी तरह बिखर गई। घटना की सूचना उमरानाला पुलिस चौकी को मिलते ही पूरा स्टाफ घायलों को १०० डायल की सहायता से अस्पताल पहुंचाने में लगा रहा वहीं यातायात व्यवस्था भी बनाई।
वहीं दूसरी घटना में छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रहा एक ऑटो क्रमांक एमपी 50 जी 1374 सामने जा रहे हैं ट्रक क्रमांक यूके 07 सीबी 0543 के पीछे से घुस गया घटना में 2 लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहीं बताया जा रहा है कि 2 लोगों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें नागपुर रैफर कर दिया गया है। चौकी प्रभारी जीआर चंद्रवंशी ने बताया कि हर वर्ष नागद्वारी मेले के दौरान कहीं ना कहीं चौपहिया वाहनों की बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती है नागद्वारी महादेव मेला जाने वाले सभी वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है कि वाहनों को धीमी गति से चलाएं ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित हो।
गुमगांव में अनियंत्रित कार खेत में घुसी
दिलावर मोहगांव. ग्राम गुमगांव निवासी धरमचंद वर्मा अपनी कार क्रमांक एमपी 28 सीए 7037 से सोमवार सुबह करीब 6 बजे गूमगांव से चांद अपने बेटे योगेश और बेटी प्रभा वर्मा को ट्यूशन छोडने जा रहे थे तभी अचानक उनकी कार गोहरगांव के बीच अनियंत्रित होकर मक्के के खेत मे जा घुसी। घटना में प्रभा का गम्भीर चोट आई है उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया है। पिता पुत्र को सुरिक्षत निकाल लिया गया। प्रभा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सड़क दुर्घटना में घायल बालिका ने तोड़ा दम
सिहोरामाल . छिन्दवाड़ा सिवनी एनएच पर सिहोरामाल के समीप नहर के पास तेज स्फ्तार जीप एमपी 28 वीडी 2140 के चालक ने दयाराम वर्मा की १० वर्षीय बालिका महिमा सिवनी की ओर जाते समय टक्कर मारी दी। गंभीर अवस्था में बालिका को जिला चिकित्सालय से नागपुर अस्पताल रैफर किया गया जहां उसने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। बालिका के परिजन ने पुलिस थाने में इसकी सूचना दी गई।

Home / Chhindwara / नागद्वारी जा रहे तो सावधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो