scriptअब पेट्रोल पंपों पर नहीं होगी लाइन लगने की टेंशन, घर बैठे मिलेगा पेट्रोल और डीजल! | Govt plans home delivery of petroleum products | Patrika News
कारोबार

अब पेट्रोल पंपों पर नहीं होगी लाइन लगने की टेंशन, घर बैठे मिलेगा पेट्रोल और डीजल!

केंद्र सरकार पेट्रोल पंपों पर भीड़ कम करने के लिए एक नई योजना पर विचार किया जा रहा है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्विटर पर बताया है कि सरकार की ऐसी योजना है कि आने वाले समय में अगर ग्राहक प्री-बुकिंग करवाते हैं तो पेट्रोल और डीजल की होम डिलिवरी की जाएगी।

Apr 21, 2017 / 06:52 pm

Kamlesh Sharma

Petrol Diesel

Petrol Diesel

केंद्र सरकार पेट्रोल पंपों पर भीड़ कम करने के लिए एक नई योजना पर विचार किया जा रहा है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्विटर पर बताया है कि सरकार की ऐसी योजना है कि आने वाले समय में अगर ग्राहक प्री-बुकिंग करवाते हैं तो पेट्रोल और डीजल की होम डिलिवरी की जाएगी। 
मंत्रालय के मुताबिक, भारत में रोजाना लगभग 35 करोड़ लोग पेट्रोल पंपों पर आते है, और इन पंपों पर सालाना 25 अरब रुपए का लेनदेन होता है।

https://twitter.com/dpradhanbjp
READ: पेट्रोल पंप बंद करने की धमकी पर होगी उचित कार्रवाई : केंद्र सरकार
अपने ट्वीट में पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि इस ऑप्शन पर विचार किया जा रहा है कि ग्राहकों को प्री-बुकिंग कराए जाने पर उनके घर पर पेट्रो उत्पादों की डिलिवरी की जाए। इससे ग्राहकों को लंबी-लंबी कतारों से निजात मिलेगी और पेट्रोल पंपों पर लगने वाला समय भी बचेगा।
https://twitter.com/dpradhanbjp
https://twitter.com/dpradhanbjp
बता दें कि इससे पहले सरकार ने 1 मई से देश के पांच शहरों में ऐसी योजना भी लागू करने का फैसला किया है जिसके तहत पेट्रोल-डीजल के दामों में तेल कंपनियां रोजाना संशोधन कर सकेंगी। 
 पेट्रोल 1.39 पैसे और डीजल 1.04 रुपए महंगा, नई कीमतें लागू


सबसे पहले यह योजना पुडुचेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में लागू की जाएगी। अभी कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर हर 15 दिन में पेट्रोल-डीजल के दामों में संधोधन करती हैं।

Home / Business / अब पेट्रोल पंपों पर नहीं होगी लाइन लगने की टेंशन, घर बैठे मिलेगा पेट्रोल और डीजल!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो