scriptपीड़ा सुनकर निस्तारण के दिए दिशा-निर्देश | List of diagnostic guidelines for hearing | Patrika News
बूंदी

पीड़ा सुनकर निस्तारण के दिए दिशा-निर्देश

जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को अटल सेवा केन्द्र में हुई। जिला कलक्टर महेशचंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त कलक्टर राजेश जोशी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने जनसुनवाई की।

बूंदीAug 10, 2018 / 04:54 pm

Devendra

List of diagnostic guidelines for hearing

पीड़ा सुनकर निस्तारण के दिए दिशा-निर्देश

बूंदी. जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को अटल सेवा केन्द्र में हुई। जनसुनवाई में जिला कलक्टर महेशचंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त कलक्टर राजेश जोशी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार आदि ने जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में करीब 41 प्रकरण सामने आए जिन्हें अधिकरियों ने सुना।
जिला कलक्टर ने वहां मौजूद संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली और समस्या के समाधान के निर्देश दिए। नाहर का चौहट्टा क्षेत्र में डूंगरी के बालाजी के भक्तजनों ने मंदिर प्रांगण से विद्युत पोल हटाने का आग्रह किया।
दोषी को गिरफ्तार कर किया प्रकरण का निस्तारण
जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज एक प्रकरण में दोषी को गिरफ्तार किए जाने के फलस्वरूप प्रकरण को ड्रॉप किया गया। गत वर्ष कापरेन निवासी विजयशंकर ने समिति में प्रकरण दर्ज कराया था।
जिसमें वर्ष 2015 में कापरेन मंडी में सोयाबीन बेचने पर उसका भुगतान नहीं करने की शिकायत दर्ज कराई। इस प्रकरण की छानबीन करते हुए आखिर पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार कर लिया जिससे इस प्रकरण का निस्तारण कर फरियादी को राहत दी गई। सतर्कता समिति में रखे गए 11 प्रकरणों में से कुल तीन प्रकरण ड्रॉप किए गए।

कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पर ताला, अनुपस्थित मिले कर्मचारी
लाखेरी. जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय का गुरुवार को किए गए औचक निरीक्षण में कई विद्युतकर्मी अनुपस्थित मिले। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के ताले लगे मिले। प्रात ९.४० बजे उपखण्ड अधिकारी गोर्वधनलाल मीणा इन्द्रगढ़ रोड स्थित सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे। उस समय ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पर ताला लगा था।
सहायक अभियंता कार्यालय में मुकेश चौहान सहायक अभियंता, बीएस मोदी एआरओ, गोर्वधन सीएआई, ममता अरोडा एसए, लक्ष्मी कुमारी सहायक कर्मचारी, राजकुमार लाइनमैन, नरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, गौतम कुमार, आशा कुमारी, निर्मला मीणा, चेतन प्रकाश, चन्द्रप्रकाश, रवि सिंह हैल्पर अनुपस्थित पाए गए। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

Home / Bundi / पीड़ा सुनकर निस्तारण के दिए दिशा-निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो