scriptइस स्कूटर को खरीदने पर मिलेगी 26000 की छूट, 25 रूपए में चलता है 180 किमी | Okinawa scooter became cheap after subsidy of upto 26000 Rs | Patrika News
ऑटोमोबाइल

इस स्कूटर को खरीदने पर मिलेगी 26000 की छूट, 25 रूपए में चलता है 180 किमी

Okinawa scooter पर मिलेगी भारी छूट
इन खूबियों की वजह से सरकार दे रही है छूट

नई दिल्लीMay 06, 2019 / 01:22 pm

Pragati Bajpai

scooter

इस स्कूटर को खरीदने पर मिलेगी 26000 की छूट, 25 रूपए में चलता है 180 किमी

नई दिल्ली: ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Okinawa Electric scooter ) के बारे में तो सभी जानते हैं। गुरूग्राम स्थित इस ऑटोमोबाइल कंपनी के स्कूटर खरीदने पर सरकार की तरफ से 26000 रूपए तक की छूट मिल सकती है। इसके बाद ओकिनावा Fame II (फास्टर अडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चर ऑफ हाईब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल) स्कीम में शामिल पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर को सरकार की इस योजना में शामिल किया गया है। इस स्कीम के तहत कंपनी के 2 स्कूटर आई-प्रेज और रिज प्लस को खरीदने पर कस्टमर्स को 17,000 से 26,000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी।

आपको बता दें कि okinawa के i praise की कीमत 1.14 लाख और okinawa ridge की कीमत 42,400 – 46,657 रूपए है ।

इन शर्तों को पूरा करने पर मिलती है सब्सिडी- FAME II स्कीम में शामिल किए गए व्हीकल पर सब्सिडी तभी दी जाती है जब वो कुछ नॉर्म्स को पूरा करते है।

Home / Automobile / इस स्कूटर को खरीदने पर मिलेगी 26000 की छूट, 25 रूपए में चलता है 180 किमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो