scriptT20 World Cup 2024 से पहले ICC ने युवराज सिंह को दी बड़ी जिम्मेदारी, 2007 में टीम इंडिया को बनाया था चैंपियन | Yuvraj Singh named ICC Mens T20 World Cup 2024 ambassador won world cup for india in 2007 | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024 से पहले ICC ने युवराज सिंह को दी बड़ी जिम्मेदारी, 2007 में टीम इंडिया को बनाया था चैंपियन

2007 T20 World Cup में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर नया कीर्तिमान रचने वाले युवराज सिंह को आईसीसी ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए नई जिम्मेदारी दी है।

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 07:47 pm

Vivek Kumar Singh

T20 World Cup 2024
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 का एंबेसडर घोषित किया, जो 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। टी20 क्रिकेट के इस सबड़े टूर्नामेंट के शुरू होने में सिर्फ 36 दिन बचे हैं, आईसीसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “युवराज सिंह ने 2007 में पहले टी20 विश्व कप के दौरान एक ओवर में 36 रन बनाए थे, जो भारत ने जीता, टी20 शोपीस की अगुवाई में और उसके दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में कई रोमांचक विश्व कप प्रचार कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें 9 जून को न्यूयॉर्क में बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी शामिल है।”
आईसीसी के युवराज ने कहा, “टी20 विश्व कप से मेरी कुछ सबसे प्यारी क्रिकेट यादें जुड़ी हैं, जिसमें एक ओवर में छह छक्के लगाना भी शामिल है, इसलिए इस संस्करण का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है, जो अब तक का सबसे बड़ा संस्करण होने वाला है।” एक आधिकारिक बयान में कहा गया, मेंस टी20 वर्ल्डकप 2007 चैंपियन। भारत के सफल मेंस टी20 विश्व कप 2007 अभियान के दौरान एक ओवर में छह छक्कों के जश्न में युवराज को 36 दिन शेष रहते हुए एंबेसडर चुना गया।”

भारत-पाक मुकाबले को बताया सबसे बड़ा घमासान

युवराज सिंह ने कहा, “वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है, जहां प्रशंसक इसे देखने के लिए आते हैं और एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो दुनिया के उस हिस्से के लिए पूरी तरह से अनोखा है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में भी क्रिकेट का विस्तार हो रहा है और मैं उस विकास का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।” युवराज वेस्टइंडीज के आइकन क्रिस गेल और आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट के साथ पहले एंबेसडर के रूप में शामिल हुए। युवराज ने कहा, “न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला इस साल दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक होने जा रहा है, इसलिए इसका हिस्सा बनना और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक नए स्टेडियम में खेलते देखना सौभाग्य की बात है।”

Home / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 से पहले ICC ने युवराज सिंह को दी बड़ी जिम्मेदारी, 2007 में टीम इंडिया को बनाया था चैंपियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो