scriptमतगणना से पहले राजस्थान में यहां आतंकी हमले की सूचना से मचा हडक़ंप! एटीएस कमांडो, पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा | Terror Attack Mock Drill in Bikaner | Patrika News
बीकानेर

मतगणना से पहले राजस्थान में यहां आतंकी हमले की सूचना से मचा हडक़ंप! एटीएस कमांडो, पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा

पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, नाल एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीबीएम में भी अलर्ट जारी कर दिया गया…

बीकानेरMay 22, 2019 / 06:25 pm

dinesh

alert
बीकानेर/नाल।


राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2019 ( lok sabha election Results 2019 ) की मतगणना से ठीक एक दिन पहले बुधवार को बीकानेर जिले में आतंकी हमले की सूचना ने प्रशासन को हिलाकर रख दिया। जिले से 13 किलोमीटर दूर नाल सिविल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की सूचना से हडक़ंप मच गया। एटीएस कमांडो, पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, नाल एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीबीएम में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। इलाके में आतंकी हमले खबर की लोगों के बीच चर्चाएं होने लगी। लेकिन जब बाद में सबकों पता चला कि ये तो मोकड्रिल है जब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। मोकड्रिल ( terror attack mock drill in Bikaner ) की खबर से अधिकारियों की सांस में सांस आई। यह कोई वास्तविक हमला नहीं पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों का पूर्वाभ्यास है।
प्रदेश में जहां लोकसभा चुनावों की मतगणना की तैयारियां जोर शोर से चल रही है वहीं अचानक से आतंकी हमले की खबर ने सुरक्षा अधिकारियों में खलबली मचा दी। एयरपोर्ट पर अचानक से एटीएस कमांडो, पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने के मोर्चा संभालने से वहां दहशत का माहौल हो गया। लेकिन जब पता चला कि ये कोई आतंकी हमला नहीं बल्कि मोकड्रिल है तब कहीं जाकर लोगों को चैन आया। प्रदेश में कल होने वाली चुनावी मतगणना के मध्यनजर सुरक्षा के जबरदस्त इंतेजामों के बीच आतंकी हमले की खबर ने एक बार तो सबको हिला कर रख दिया।
वहीं आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कला वर्ग का नतीजा घोषित हो गया। कुल परिणाम रहा 88 प्रतिशत रहा। छात्रों का 85.41 व छात्राओं का परिणाम 90.81 प्रतिशत रहा। श्रीगंगानगर में जोरावरसिंहपुरा स्कूल की छात्रा ने 99.40 प्रतिशत, सीकर की दो छात्रा सावित्री कंवर व रजनी सिद्ध ने 98.40 व केकड़ी में प्रानहेड़ा के सरकारी विद्यालय की छात्रा अंजली जैन ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Home / Bikaner / मतगणना से पहले राजस्थान में यहां आतंकी हमले की सूचना से मचा हडक़ंप! एटीएस कमांडो, पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो