scriptPM Awas Yojana: आवास योजना का नहीं मिला लाभ, झोपड़ी में रहने की हो गई है मजबूरी | Did not get benefit of PM Awas Yojana, forced to live in hut | Patrika News
बेमेतरा

PM Awas Yojana: आवास योजना का नहीं मिला लाभ, झोपड़ी में रहने की हो गई है मजबूरी

CG News: झोपड़ीनुमा मकान में रहते हैं। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन सुन नहीं रहा है। ऐसे में कब तक संतोष किया जाए।

बेमेतराApr 14, 2024 / 04:25 pm

Shrishti Singh

bemetara.jpg
Bemetara News: नगर पंचायत मारो के दोहत्रा वार्ड में एक गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिए तरस रहा है। गांव के रहने वाले संतराम पीएम आवास को लेकर काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया कि आवास दिलाने के नाम पर जिमेदारों ने उनसे वादा तो किया लेकिन उन्हें अभी तक आवास नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें

बीजेपी के घोषणा पत्र पर भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया आई सामने, बोले – मोदी की गारंटी में सारे भ्रष्ट…देखें Video

संतराम के अनुसार उनकी पत्नी बोलने में असमर्थ हैं। घर की माली हालत खराब है। वे एक झोपड़ीनुमा मकान में रहते हैं। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन सुन नहीं रहा है। ऐसे में कब तक संतोष किया जाए। विधानसभा चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री आवास निर्माण के नाम पर ब्लॉक में आठ सौ से अधिक गरीब बेघर हो गए हैं, न भुगतान मिल रहा है और न भरोसा। कर्ज के कारण जलील होना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो