scriptसेल टैक्स,स्फिोटक विभाग व जीएसटी झूमें पटाखा व्यापारी पर, पुलिस ने किया पुख्ता बंदोबस्त | crackers businessmen,baran police, godam seal | Patrika News
बारां

सेल टैक्स,स्फिोटक विभाग व जीएसटी झूमें पटाखा व्यापारी पर, पुलिस ने किया पुख्ता बंदोबस्त

बारां. अवैध रूप से पटाखे बेच रहे बारां के व्यापारी का पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त कर दिया है। भारी मात्रा में बिना अनुमति करोड़ों के पटाखे बैचने वाले व्यापारी पर पुलिस ने नकेल कस दी है। शहर में गत दिनों शिकायत के बाद पटाखा व्यापारी के यहां पुलिस द्वारा कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार भी किया था। उसी के तहत यहां दो दिन से सेल्स टैक्स विभाग व विस्फ ोटक विभाग समेत जीएसटी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

बारांOct 17, 2019 / 04:28 pm

Shivbhan Sharan Singh

crackersfactoryinbaran

crackersfactoryinbaran

सेल टैक्स,स्फिोटक विभाग व जीएसटी झूमें व्यापारी पर, पुलिस ने किया पुख्ता बंदोबस्त


बारां. अवैध रूप से पटाखे बेच रहे बारां के व्यापारी का पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त कर दिया है। भारी मात्रा में बिना अनुमति करोड़ों के पटाखे बैचने वाले व्यापारी पर पुलिस ने नकेल कस दी है। शहर में गत दिनों शिकायत के बाद पटाखा व्यापारी के यहां पुलिस द्वारा कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार भी किया था। उसी के तहत यहां दो दिन से सेल्स टैक्स विभाग व विस्फ ोटक विभाग समेत जीएसटी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को सूर्यास्त होने के कारण कार्यवाही रोक दी गई थी। यहां अटरू रोड स्थित पटाखे की गोदाम पर तथा
फ ूंसरा गांव स्थित गोदाम पर पहुंचकर इन विभागों की टीम ने बुधवार से कार्यवाही शुरू की थी। इससे पूर्व पुलिस द्वारा गोदामों को सील कर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। इस दौरान पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था रखी। विभागों ने अभी अपनी जांच का खुलासा नहीं किया है।
सेल टैक्स,स्फिोटक विभाग व जीएसटी झूमें व्यापारी पर, पुलिस ने किया पुख्ता बंदोबस्त


बारां. अवैध रूप से पटाखे बेच रहे बारां के व्यापारी का पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त कर दिया है। भारी मात्रा में बिना अनुमति करोड़ों के पटाखे बैचने वाले व्यापारी पर पुलिस ने नकेल कस दी है। शहर में गत दिनों शिकायत के बाद पटाखा व्यापारी के यहां पुलिस द्वारा कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में दो जनों को गिरफ्तार भी किया था। उसी के तहत यहां दो दिन से सेल्स टैक्स विभाग व विस्फ ोटक विभाग समेत जीएसटी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को सूर्यास्त होने के कारण कार्यवाही रोक दी गई थी। यहां अटरू रोड स्थित पटाखे की गोदाम पर तथा
फ ूंसरा गांव स्थित गोदाम पर पहुंचकर इन विभागों की टीम ने बुधवार से कार्यवाही शुरू की थी। इससे पूर्व पुलिस द्वारा गोदामों को सील कर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। इस दौरान पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था रखी। विभागों ने अभी अपनी जांच का खुलासा नहीं किया है।

Home / Baran / सेल टैक्स,स्फिोटक विभाग व जीएसटी झूमें पटाखा व्यापारी पर, पुलिस ने किया पुख्ता बंदोबस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो