scriptबांसवाड़ा : माहीडेम बाजार में नववर्ष की पार्टी के बाद भिड़े दो गुट, दूसरे दिन बवाल और पथराव, तनाव के हालात, आगजनी का प्रयास | There was a dispute between the two parties after the New Year party | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : माहीडेम बाजार में नववर्ष की पार्टी के बाद भिड़े दो गुट, दूसरे दिन बवाल और पथराव, तनाव के हालात, आगजनी का प्रयास

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाJan 03, 2019 / 11:32 am

deendayal sharma

banswara

बांसवाड़ा : माहीडेम बाजार में नववर्ष की पार्टी के बाद भिड़े दो गुट, दूसरे दिन बवाल और पथराव, तनाव के हालात, आगजनी का प्रयास

बांसवाड़ा. जिले के भूंगड़ा थाना इलाके के माहीडेम बाजार में 31 दिसंबर को नववर्ष की पार्टी के बाद घर लौटते लोगों में हुई मारपीट को लेकर दूसरे दिन समझाइश के दौरान माहौल बिगड़ गया। यहां दो पक्षों में टकराव और झगड़े की स्थिति बनने से माहीडेम का बाजार करीब एक घंटा बंद रहा। बाद में पुलिस ने हालात काबू में किए। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर, भूंगड़ा थाना पुलिस ने इन घटनाओं में अब तक आठ जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है।
करीब तीन सौ लोग हुए एकत्र
थाना प्रभारी भगवानलाल ने बताया कि दो जनों के बीच विवाद के बाद सभी लोग मंगलवार को माहीडेम पर एकत्रित हुए। मामले में समझाइश करने तथा दोनों पक्षों को आमने-सामने कर दूसरे दिन वार्ता पर सहमति बनी। इसके लिए अगले दिन दोपहर दोनों पक्षों खेरड़ाबरा एवं माहीडेम के करीब 300 एकत्रित लोग एकत्रित हो गए। छींच से लोग नहीं आए। जैसे ही समझाइश का दौर चला तो माहौल बिगडऩे लग गया। शोर-शराबा होने लगा। भाजपा नेता हकरू मईड़ा, बोरखेड़ा सरपंच नाथू, कटियोर सरपंच नारायण, खेरड़ाबरा सरपंच, भाजपा नेता हकरू मईड़ा सहित अन्य लोगों ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन खेरड़ाबरा कुछ युवक भडक़ गए और वे घरों को जलाने तथा आरोपियों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। माहीडेम बाजार के व्यापारी घबरा गए और उन्होंने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। करीब एक घंटे तक पूरा बाजर बंद रहा। बाद में पुलिस ने समझाइश की। पुलिस ने मामले में रास्ता रोककर मारपीट करने तथा एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
यों हुआ टकराव
पुलिस के अनुसार 31 दिसम्बर को माहीडेम में नववर्ष कीं पार्टी में डीजे की धुन पर डांस चल रहा था। तभी तोलाराम के साथियों तथा विकास, दीपू व सईद के मध्य पसंद का गाना लगाने एवं नाचने की बात को लेकर रात करीब 12:30 बजे हल्की कहासुनी हुई। इससे नौबत खींचतान तक पहुंच गई तो झगड़ा बढ़ गया। इस घटना के बाद माहीडेम निवासी मोहम्मद सईद तथा उसके साथी विकास, रईस, दीपक, मणिया, कांति, बहादुर सहित रात करीब ड़ेढ बजे भूंगड़ा थाना पहुंचे और वहां उन्होंने तोलाराम, नारायण, सूरज सहित अन्य के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दी, जिसे पुलिस ने जांच में रखा। इस रिपोर्ट के ये वापस माहीडेम आ रहे थे। जहां रास्ते में मोड पर इनको तोलाराम एवं वेस्ता आते हुए दिख गए, जहां उन्होंने दोनों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद विवाद बढ़ता ही चला गया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब झगड़ा तोलाराम के साथ था तो वेस्ता के साथ मारपीट क्यों की गई।
ऐसे उठा विवाद
पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर की रात नववर्ष के स्वागत में माहीडेम में पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी के बाद कटियोर सरपंच का भाई खेरड़ाबरा निवासी तोला राम (35) पुत्र रावजी निनामा अपने दोस्त वेस्ता के साथ मोटर साइकिल से रात करीब एक बजे माहीडेम से घर जा रहा था तभी रास्ते में भूंगड़ा मोड पर उनके साथ मारपीट हो गई। तोला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि छींच निवासी मणिलाल पुत्र ऊंकार एवं उसके बेटे विकास, बहादुर, रमेश निनामा तथा कांति पुत्र जीवा निनामा तथा माहीडेम निवासी मोहम्मद सईद, रईस मोहम्मद, अंतिम शर्मा, दीपक पुत्र धनराज जुनान ने रोका और गाली गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने दोनों को बुरी तरह लात घूसों से पीट दिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
शांतिभंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत का कहना है कि दो जनों के बीच का विवाद है, जिनकी रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिए गए हैं। मौके पर शांति है। अगर कोई शांति व्यवस्था भंग करता हुआ दिखा तो पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : माहीडेम बाजार में नववर्ष की पार्टी के बाद भिड़े दो गुट, दूसरे दिन बवाल और पथराव, तनाव के हालात, आगजनी का प्रयास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो