scriptकन्नड़ राज्योत्सव पर पदयात्रा व रक्तदान | Walking on Kannada State and donating blood | Patrika News
बैंगलोर

कन्नड़ राज्योत्सव पर पदयात्रा व रक्तदान

सराहनीय कार्य करने वालों का वैदिके द्वारा मैसूरु फेंटा व माला, शॉल से बहुमान किया।

बैंगलोरDec 15, 2018 / 06:42 pm

Ram Naresh Gautam

raktdaan

कन्नड़ राज्योत्सव पर पदयात्रा व रक्तदान

मैसूरु. कन्नड़ रक्षणा वैदिके स्वाभिमानी व डियर लाईफएमपावर इण्डिया प्रा. लि. के संयुक्त तत्त्वावधान में कन्नड़ राज्योत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मैसूरु महल के कोटे आंजनैया मंदिर प्रांगण से पदयात्रा निकाली गई।

पदयात्रा बड़ा घंटाघर होते हुए हर्ष मार्ग स्थित एक होटल के सभागार में पहुंची, जहां कन्नड़ राज्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों का वैदिके द्वारा मैसूरु फेंटा व माला, शॉल से बहुमान किया।
विनय कुमार ने लोगों के रक्तचाप व अन्य स्वास्थ्य जांच की। पूर्व विधायक सोमण्णा, पार्षद बसवण्णा, शोभा सुनील, वैदिके के राज्य अध्यक्ष कृष्ण गौड़ा, जिलाध्यक्ष जगदीश, महिला अध्यक्ष सुवर्णम्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

किराना दुकान में लगी आग
मंड्या. मद्दूर तहसील में गुरुवार रात करीब 2 बजे एक दुकान में अचानक लग गई जिससे दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान से धुआं निकलने का पता चलने पर पड़ोसियों ने दुकान मालिक किरण को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया। आग करीब 20 लाख का सामान जलने की संभावना है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

Home / Bangalore / कन्नड़ राज्योत्सव पर पदयात्रा व रक्तदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो