scriptअनवर मनपाड़ी की रिपोर्ट पेश करने की मांग | Wakf properties case | Patrika News
बैंगलोर

अनवर मनपाड़ी की रिपोर्ट पेश करने की मांग

वक्फ संपत्तियों का मामला

बैंगलोरDec 14, 2018 / 11:41 pm

Rajendra Vyas

Wakf properties case

अनवर मनपाड़ी की रिपोर्ट पेश करने की मांग

बेलगावी. विपक्षी दल भाजपा ने गुरुवार को विधान परिषद में वक्फ संपत्तियों को लेकर राज्य अल्पसंख्यक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष अनवर मनपाड़ीकी रिपोर्ट के सदन में पेश किए जाने की मांग की।

राज्य में भाजपा सरकार के शासनकाल के अंतिम दिनों में मनपाड़ी ने वक्फ घोटाले के संबंध में एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वक्फ बोर्ड से स्वामित्व वाली सैकड़ों करोड़ रुपए मूल्य की भूमि को राजनेताओं ने अवैध रूप से हथिया लिया है, लिहाजा उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जानी चाहिए। सदन में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी ने यह मसला उठाते हुए कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सरकार को आदेश दिया है कि वह विधानमंडल में रिपोर्ट को पेश करे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने इस मसले पर सदन में बहस कराए जाने की भी मांग की। बहरहाल, सदन में मौजूद मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि रिपोर्ट को अब तक पेश नहीं किया गया है, क्योंकि इस रिपोर्ट के बारे में कुछ और केस न्यायालय में विचाराधीन हैं। राज्य सरकार वक्फ संपत्तियों की भूमि हथियाने वाले किसी भी शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है।

Home / Bangalore / अनवर मनपाड़ी की रिपोर्ट पेश करने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो