scriptगणेश पंडाल में हवन-पूजन और भंडारा हुआ | Havan-Puja and Bhandara took place in Ganesh Pandal | Patrika News
बालाघाट

गणेश पंडाल में हवन-पूजन और भंडारा हुआ

नपा में हुआ हवन-पूजन और भंडारा

बालाघाटSep 22, 2018 / 09:11 pm

mukesh yadav

1

गणेश पंडाल में हवन-पूजन और भंडारा हुआ

बालाघाट. विघ्न विनाशक गणपति महोत्सव पर शनिवार को जगह-जगह सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति में हवन-पूजन व भंडारा का आयोजन किया गया। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा घरों में विराजित गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना कर हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया। दूसरे दिन २३ सितम्बर को गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ किया जाएंगा। २२ सितम्बर को नगरपालिका बालाघाट में स्थापित गणेश प्रतिमा के अवसर पर हवन-पूजन व भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे, सीएमओ गजानन नाफड़े, नपा उपाध्यक्ष वीणा कनोजिया सहित सभी पार्षद व कर्मचारी उपस्थित रहे।
भंडारा और महाप्रसाद वितरण
नगर के गोंदिया रोड स्थित सिद्धी विनायक गणेश उत्सव समिति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश विसर्जन के एक दिन पूर्व हवन-पूजन व भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया। इस संबंध में मानक बर्वे, पिंका जुनेजा ने बताया कि गणेशोत्सव पर समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नपा में संपन्न हुआ हवन और भंडारा
बालाघाट. शहर की नगरपालिका परिषद में दस दिवसीय गणेशोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में शनिवार को कार्यालय प्रांगण में हवन एवं महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे, उपाध्यक्ष वीणा कनौजिया, पार्षद रामलाल बिसेन, खेवेन बाहेश्वर, नीतू कसार, लक्ष्मी जायसवाल, नंदनी वर्मा, सरिता सोनेकर, मनोज अहिरकर, अलका रामटेक्कर, रेखासिंह ठाकुर, गौरी लिल्हारे, क्षमा मुकुंद बंसोडत्र, अनिल सिंह ठाकुर, केवल सोनेकर, गणेश माधवानी सहित समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे। वहीं इस अवसर पर मुख्य नपा अधिकारी गजानन नाफड़े, कार्यालय अधीक्षक बीएल लिल्हारे, योजना विभाग प्रभारी वाचस्पति त्रिपाठी, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी दिव्या गनवीर, लेखाधिकारी आरती ठाकुर, उपयंत्री सुरेंद्र राहंगडाले, अंशिका चौहान, श्रुति शुक्ला, रूचिता साहू, मनीषा गजाम, राजस्व निरीक्षक प्रदीप परांजपे, राजस्व उपनिरीक्षक आरएल राहंगडाले, कमलेश बिजेवार, सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
विसर्जन आज
नपा में भगवान गणेश की आराधना पूर्ण श्रद्धा एवं विधि विधान के साथ की गई। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। गणेशोत्सव का समापन रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा। कार्यालय नपा परिषद बालाघाट से दोपहर 12 बजे भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन हेतु शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

Home / Balaghat / गणेश पंडाल में हवन-पूजन और भंडारा हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो