script21 फरवरी से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण शिलाएँ लेकर पहुंचेंगे राम भक्त अयोध्या : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती | Ram temple construction will start from Feb 21 | Patrika News
अयोध्या

21 फरवरी से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण शिलाएँ लेकर पहुंचेंगे राम भक्त अयोध्या : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करने बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचेंगे राम भक्त

अयोध्याFeb 06, 2019 / 04:07 pm

Satya Prakash

ayodhya

21 फरवरी से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण शिलाएँ लेकर पहुंचेंगे राम भक्त अयोध्या

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के द्वारा 21 फरवरी को शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत अयोध्या कूच करने के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है आज अयोध्या के जानकी घाट स्थित बड़ा स्थान में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्राधिकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अयोध्या पहुंचे जहां अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन भी किया तथा देर शाम अयोध्या कुच कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श भी किया
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि 21 फरवरी को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती अयोध्या पहुंचेंगे और राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया जाएगा। तथा विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूर्व में हुए शिलान्यास को लेकर कहा कि यह शास्त्र के अनुसार नहीं था इसलिए राम मंदिर के लिए एक और शिलान्यास की जरूरत है तथा इस कार्यक्रम की अनुमति ना होने पर भी बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार से रोक नहीं होना चाहिए क्योंकि यह कार्यक्रम देश की जनता चाहती है कि राम मंदिर का निर्माण हो । वही बताया कि जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के साथ बड़ी संख्या मे संत समाज भी अयोध्या पहुंचेंगे साथी ही बड़ी संख्या में राम भक्तों को भी आने का आवहन किया गया है और आशा है कि आने वाली 21 फरवरी को अयोध्या में भव्य शिलान्यास का कार्यक्रम कर राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा तथा कहा कि अब भाजपा और कोर्ट से भरोषा उठ चुका हैं इसलिए देश की रक्षा के लिए मंदिर का निर्माण जरूरी हैं.

Home / Ayodhya / 21 फरवरी से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण शिलाएँ लेकर पहुंचेंगे राम भक्त अयोध्या : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो