scriptमहाभियोग की प्रक्रिया में ट्रंप की जीत, अमरीकी सीनेट ने सभी आरोपों से किया बरी | Donald Trump Acquitted after voting in impeachement trial | Patrika News
एशिया

महाभियोग की प्रक्रिया में ट्रंप की जीत, अमरीकी सीनेट ने सभी आरोपों से किया बरी

दो हफ्ते तक चले ट्रायल में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत
ट्रंप 48 के मुकाबले 52 वोटों के अंतर से जीत

नई दिल्लीFeb 06, 2020 / 04:00 pm

Shweta Singh

Donald Trump Acquitted

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बुधवार को महाभियोग ( Impeachment ) ट्रायल के दौरान अमरीकी सीनेट ( US Senate ) ने ट्रंप को उन पर लगाए गए सभी आरोपों से बरी कर दिया है। अमरीकी सीनेट में वोटिंग के दौरान ट्रंप के पक्ष में अधिक वोट पड़े, इसके बाद ट्रंप सत्ता के दुरुपयोग के दोषी साबित नहीं किए जा सके।

दो हफ्ते तक चले ट्रायल में ट्रंप की जीत

जानकारी मिल रही है कि ट्रंप 48 के मुकाबले 52 वोटों के अंतर से जीत गए। ट्रंप दोबारा महाभियोग के दूसरे लेख से भी बरी किए गए हैं। इस दौरान ट्रंप के पक्ष में 47 के मुकाबले 53 वोटो पड़े। इस मामले में बीते दो हफ्ते तक ट्रायल चला है, जिसके बाद बुधवार को यह फैसला आया।

ट्रंप की रैलियों में छाया राष्ट्रवाद, कहा- अमरीकियों की सुरक्षा से समझौता नहीं, हराएंगे ‘इस्लामी आतंकवाद’

अगुवाई में जारी रहेगी ट्रंप के खिलाफ जांच

वहीं, ऐसे तो सीनेट में महाभियोग खारिज हो गया। हालांकि, इसके बावजूद डैमोक्रेटिक पार्टी की अगुवाई में चल रही जांच बंद नहीं की जाएगी, लेकिन इससे ट्रंप को और चार साल दोबारा वॉइट हाउस पर काबिज होने के अभियान में मदद मिल सकती है।

Home / world / Asia / महाभियोग की प्रक्रिया में ट्रंप की जीत, अमरीकी सीनेट ने सभी आरोपों से किया बरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो