scriptश्रीलंका में राजनीतिक संकट पर चीन की बारीक नजर | China's finer look at Sri Lanka crisis | Patrika News
एशिया

श्रीलंका में राजनीतिक संकट पर चीन की बारीक नजर

राजपक्षे के चीन के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बीजिंग के साथ कई निवेश समझौते भी किए थे।

नई दिल्लीNov 14, 2018 / 07:22 pm

mangal yadav

बीजिंगः चीन ने बुधवार को कहा कि वह श्रीलंका में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है और वह आशा करता है कि राजनीतिक दल खुद ही इसका समाधान निकाल लेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “चीन श्रीलंका का पारंपरिक और पड़ोसी मित्र है। हम श्रीलंका में जारी राजनीतिक उठापठक पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हमें आशा है कि श्रीलंका में स्थिरता कायम होगी और हमें विश्वास है कि देश के राजनीतिक दलों के पास वर्तमान हालात से निपटने की पूर्ण बुद्धिमत्ता और क्षमता है।” बता दें कि राजपक्षे के चीन के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बीजिंग के साथ कई निवेश समझौते भी किए थे।

संसद और कोर्ट से राष्ट्रपति को झटका
श्रीलंका के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में देश की संसद ने विवादास्पद रूप से नियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने संसद भंग करने और जनवरी में चुनाव कराने के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के फैसले को पलट दिया, जिसके एक दिन बाद राजपक्षे को यह झटका लगा है। विक्रमसिंघे अभी भी प्रधानमंत्री होने का दावा कर रहे हैं और उनका कहना है कि वह संसद में बहुमत साबित कर देंगे।

Home / world / Asia / श्रीलंका में राजनीतिक संकट पर चीन की बारीक नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो