scriptपांच साल में दोगुनी हुई संपत्ति | Property doubled in five years | Patrika News
अशोकनगर

पांच साल में दोगुनी हुई संपत्ति

पिछले पांच साल में चंदेरी विधायक गोपालसिंह चौहान की संपत्ति सवा दो गुना बढ़ गई है, तो वहीं चंदेरी के पूर्व विधायक राजकुमारसिंह की संपत्ति करीब 34 लाख रुपए घट गई है। मुंगावली विधायक बृजेंद्रसिंह यादव के पास जहां उपचुनाव के दौरान संपत्ति के अलावा 6 0 लाख रुपए नकद थे, तो इस बार उनके पास 45 लाख रुपए नगदी हैं। अन्य अभ्यर्थी करोड़पति तो हैं, लेकिन उनके पास नगद राशि पांच लाख रुपए ही है।

अशोकनगरNov 14, 2018 / 03:22 pm

brajesh tiwari

patrika news

पांच साल में दोगुनी हुई संपत्ति

अशोकनगर. जिले की तीनों विधान सभाओं के लिए 6 3 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन फॉर्म जमा किए हैं। जिसमें अशोकनगर विधानसभा में 18 , चंदेरी में 25 और मुंगावली विधानसभा में 20 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन फॉर्म जमा किए हैं। अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फॉर्म के साथ दिए गए संपत्ति के ब्यौरे पर पता चला कि इस बार मुंगावली व चंदेरी विधानसभा में ज्यादातर करोड़पति अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। पत्रिका ने जब पिछले चुनाव के संपत्ति के ब्यौरे से मिलान किया तो 2013 विस चुनाव में गोपालसिंह चौहान ने स्वयं, पत्नी और बेटे-बेटी के पास सहित कुल तीन करोड़ 21 लाख 8 8 हजार 92 रुपए की संपत्ति बताई थी, लेकिन इस बार स्वयं व परिवार के तीनों सदस्यों सहित कुल संपत्ति सात करोड़ 16 लाख 8 8 हजार 493 रुपए बताई है। जो पांच साल में करीब सवा दो गुना ज्यादा है। पूर्व विधायक और बसपा प्रत्याशी राजकुमारसिंह के पास 1.6 0 करोड़ रुपए की संपत्ति है,जबकि 2013 के चुनाव में उन्होंने एक करोड़ 94 लाख छह हजार 26 9 रुपए की संपत्ति बताई थी। वहीं मुंगावली विधायक बृजेंद्रसिंह की संपत्ति उपचुनाव में एक करोड 98 लाख 35 हजार रुपए थी। लेकिन आठ महीने बाद ही दो करोड़ आठ लाख 90 हजार रुपए संपत्ति हो गई है।
चंदेरी विधानसभा के प्रत्याशियों की संपत्ति पर एक नजर

गोपालसिंह चौहान सात करोड ़16 लाख 8 8 हजार 493 रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। उनके बैंक खातों, स्कॉर्पियो वाहन, तीन लाईसेंसी हथियार व अन्य हिस्सेदारी सहित दो करोड़ 23 लाख 59 हजार 419 रुपए और 1.40 करोड़ की भूमि, प्लॉट व मकान सहित कुल तीन करोड़ 6 3 लाख 59 हजार 419 रुपए की संपत्ति है। पत्नी के पास 40 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और बैंक खातों सहित एक करोड 8 3 लाख 73 हजार 44 रुपए व 59 लाख रुपए कीमत की जमीन सहित कुल दो करोड 42 लाख 73 हजार 44 रुपए की संपत्ति है। बेटे के पास सफारी गाड़ी, पिस्टल, बैंक खातों और 74 लाख रुपए की भूमि-प्लॉट सहित एक करोड पांच लाख 42 हजार 170 रुपए व बेटी के पास जमीन और बैंक खाते सहित पांच लाख 138 6 0 रुपए हैं।
भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र नारायण द्विवेदी तीन करोड़ 96 लाख 77 हजार 226 रुपए की संपत्ति के मालिक है। उनके खुद के बैंक खातों, दो जीप, तीन बस, एक बाइक, एक लोडिंग वाहन और 10 तोला सोना सहित 31 लाख 6 3 हजार 127 रुपए व 2.90 करोड़ रुपए के भूमि-प्लॉट सहित कुल तीन करोड़ 21 लाख 6 3 हजार 127 रुपए की संपत्ति है। पत्नी के बैंक खातों, 90 तोला सोना व अन्य सामान सहित 31 लाख 8 हजार 6 00 रुपए व 16 लाख रुपए कीमत की जमीन व प्लॉट हैं। बेटे उत्कर्ष के पास बैंक खातों, डेढ़ तोला सोना, दो बस, दो बाइक और दो जीप सहित कुल 25 लाख 43 हजार 512 रुपए की संपत्ति व शांतनु के पास चार तोला सोना, बैंक खाते और बाइक सहित दो लाख 6 1 हजार 98 7 रुपए हैं।
चंदेरी से भाजपा के पूर्व विधायक और बसपा प्रत्याशी राजकुमारसिंह यादव के पास कुल एक करोड़ 6 0 लाख 10 हजार 40 रुपए की संपत्ति है। जिसमें उनके खुद के पास बैंक खाते में जमा राशि, एक कार और 50 ग्राम सोना सहित कुल 20 लाख 6 हजर 490 रुपए और 6 0 लाख रुपए की जमीन-प्लॉट सहित कुल 8 0 लाख छह हजार 490 रुपए की संपत्ति है। पत्नी के पास 100 ग्राम सोना, दो किग्रा चांदी और बैंक खाते सहित पांच लाख तीन हजार 550 रुपए व 75 लाख रुपए की जमीन-प्लॉट सहित 8 0 लाख तीन हजार 550 रुपए की संपत्ति है।
भाजपा प्रत्याशी केपी यादव एक करोड़ 93 लाख 77 हजार 458 रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। उनके खुद के पास दो जीप, एक ट्रैक्टर, 17 तोला सोना, रायफल और बैंक खातों सहित 6 4 लाख 97 हजार 458 रुपए व 1.12 करोड़ रुपए की भूमि-प्लॉट व भवन सहित कुल एक करोड़ 76 लाख 97 हजार 458 रुपए की संपत्ति है। पत्नी के पास 20 तोला सोना, बैंक खाते में जमा, स्कूटर और 12 बोर शॉटगन व अन्य सामान सहित 11.8 0 लाख रुपए व पांच लाख रुपए की स्थावर संपत्ति है।
मुंगावली के विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्रसिंह यादव के पास दो करोड़ आठ लाख 90 हजार रुपए की कुल संपत्ति है। स्वयं के बैंक खाते, जीप, 50 ग्राम सोना व अन्य सामान सहित 43.30 लाख रुपए व 6 0 लाख रुपए की भूमि-प्लॉट सहित एक करोड तीन लाख 30 हजार रुपए की संपत्ति व 20 लाख रुपए नगद। पत्नी के 250 ग्राम सोना व अन्य सामान सहित 14.6 0 लाख व पांच लाख रुपए नगद। बेटे के पास बाइक, बैंक खाते व अन्य सामान सहित 10.6 0 लाख और 35 लाख रुपए की जमीन-प्लॉट व 10 लाख रुपए नगद हैं। वहीं दूसरे बेटे के पास बाइक, बैंक खाता व अन्य सामान सहित 10.40 लाख रुपए व 35 लाख रुपए की जमीन-प्लॉट के अलावा 10 लाख रुपए नकद हैं।
सपाक्स प्रत्याशी मलकीतसिंह संधु चार करोड़ 91 50 275 रुपए की संपत्ति है। स्वयं के पास चार तोला सोना, बैंक खाते में जमा, सफारी गाड़ी, रिवॉल्वर व अन्य सामान सहित 28 49015व 2.10 करोड़ की जमीन-प्लॉट सहित कुल दो करोड़ 38490 15 रुपए की संपत्ति व 10 लाख रुपए नकद हैं। पत्नी के पास 27 तोला सोना, रायफल, बैंक खाते में जमा व अन्य सामान सहित 15 21700 रुपए और 1.90 करोड़ रुपए की जमीन-प्लॉट हैं, वहीं पांच लाख रुपए नगद भी हैं। बेटे के पास कार, टै्रक्टर, बाइक, बैंक खाते सहित 17.50 लाख रुपए व 30 29 56 0 की जमीन हैं।
नकद में बृजेंद्र पहले तो मलकीत दूसरे नंबर पर
दोनों विधानसभाओं के अभ्यर्थियों में नगद राशि सबसे ज्यादा बृजेंद्रसिंह यादव के पास है। भूपेंद्र द्विवेदी के परिवार के पास नगद राशि 4.15 लाख रुपए है, जिसमें भूपेंद्र द्विवेदी के पास ढ़ाई लाख और उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपए नगद हैं। गोपालसिंह के पास दो लाख, पत्नी के पास 50 हजार व बेटे के पास 25 हजार नगद हैं। राजकुमारसिंह के पास दो लाख व उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपए नगद राशि है।वहीं केपी यादव के पास 2.23 लाख, पत्नी के पास एक लाख रुपए नगद राशि है। बृजेंद्रसिंह के पास 20 लाख, पत्नी के पास पांच लाख व दोनों बेटों के पास 10-10 लाख रुपए नगद राशि है। वहीं मलकीतसिंह के पास 10 लाख और उनकी पत्नी के पास पांच लाख रुपए नगद राशि है।

Home / Ashoknagar / पांच साल में दोगुनी हुई संपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो