scriptसड़क खराब थी तो ट्रैक्टर चलाकर गांव पहुंचे विधायक, अधिकारियों की भी बैठाया, फिर किया गांव का दौरा | Ashoknagar: congress mla arrived by tractor | Patrika News
अशोकनगर

सड़क खराब थी तो ट्रैक्टर चलाकर गांव पहुंचे विधायक, अधिकारियों की भी बैठाया, फिर किया गांव का दौरा

भारी बारिश के कारण कच्चे सड़क में कीचड़ था।

अशोकनगरAug 25, 2019 / 11:40 am

Pawan Tiwari

congress mla

सड़क खराब थी तो ट्रैक्टर चलाकर गांव पहुंचे विधायक, अधिकारियों की भी बैठाया, फिर किया गांव का दौरा

अशोकनगर. मध्यप्रदेश की सड़कों के हाल ये हैं कि खुद सत्ता धारी पार्टी के विधायकों की गाड़ियां भी उस स्थान तक नहीं पहुंच पा रही हैं जहां उन्हें जाना होता है। दरअसल, अशोकनगर जिले के मुंगावली से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर के सिंगारदा गांव में एक कॉलेज भवन के निर्माण के लिए जमीन देखने पहुंचे थे, लेकिन कच्ची सड़क में कीचड़ होने की वजह से उनकी गाड़ी आगे तक नहीं जा सकी। मजबूरन उन्हें खुद ट्रैक्टर चलाकर उस जगह तक पहुंचना पड़ा। हालांकि इस दौरान विधायक ने कहा कि बहुत दिनों से टैक्ट्रर नहीं चलाया था तो ट्रैक्टर चला लिया।
दरअसल, विधायक बृजेंद्र सिंह यादव अधिकारियों के साथ खलीलपुर और सिंगारदा गांव में स्कूल भवन के लिए जमीन देखने पहुंचे थे। लेकिन सिंगारदा गांव का पहुंच मार्ग कच्चा है और भारी बारिश के कारण उनकी गाड़ी आगे नहीं जा सकी। इस कारण मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ट्रैक्टर चलाकर सिंगारदा गांव पहुंचे। इस दौरान ट्रैक्टर पर एसडीएम, तहसीलदार सहित कई अधिकारी भी बैठे रहे।
क्या कहा विधायक ने
विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यहां के लिए सड़क बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन बारिश के कारण अभी काम रूका हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए जो जमीन पहले आवंटित की गई थी वहां पर ग्रामीणों को आपत्ति थी उसके बाद दूसरी जगह भवन बनाने का योजना है जिसकी जमीन मैं अधिकारियों के साथ देखने गया था। लेकिन सड़क में कीचड़ होने के कारण हमारी गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच सकती थी जिसके बाद हमें ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा और हम वहां जमीन का मुआयना करके आए। करीब डेढ़ किमी की सड़क खराब है। विधायक ने कहा- मुझे टैक्ट्रर चलाने की आदत है तो मैं डेढ़ किमी तक ट्रैक्टर चलाया। वहीं, अधिकारी ने बताया कि हमें सुझाव दिया गया कि टैक्ट्रर के सहारे हम उस जगह तक पहुंच सकते हैं जिसके बाद विधायक ने खुद टैक्ट्रर चलाने का फैसला किया।

Home / Ashoknagar / सड़क खराब थी तो ट्रैक्टर चलाकर गांव पहुंचे विधायक, अधिकारियों की भी बैठाया, फिर किया गांव का दौरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो