कारोबार

लोगों तक समय से सामान पहुंचाने के लिए Grofers को चाहिए लोग, 10000 लोगों को करेगा भर्ती

दरअसल Grofers इस लॉकडाउन में लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है लेकिन लोगों की कमी की वजह से वो टाइम पर सामान डिलीवर नहीं कर पा रहे हैं।

नई दिल्लीApr 03, 2020 / 06:46 pm

Pragati Bajpai

Grofers

नई दिल्ली: पिछले 2 दिनों से जिस तरह से नौकरी और छंटनी की खबरे आ रही थी उससे लग रहा था कि हम बेरोजगारी की आंधी में बहने वाले हैं, लेकिन हर जगह ऐसा नहीं है। कुछ सेक्टर्स में इस वक्त भी लोगों की भर्ती की जा रही है । दरअसल Grofers इस लॉकडाउन में लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है लेकिन लोगों की कमी की वजह से वो टाइम पर सामान डिलीवर नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि अब कंपनी ने नए लोगों की भर्ती करने का ऐलान किया ह।

IT सेक्टर पर मंडराया बेरोजगारी का संकट, गुरूग्राम की एक कंपनी ने 300 लोगों को निकाला

बिगबास्केट की वाइस प्रेसिडेंट (एचआर) तनुजा तिवारी ने कहा, “हम वेयरहाउस और डिलीवरी सेवाओं के लिए 10000 लोगों की भर्ती करने के बारे में सोच रहे हैं. हम उन 26 शहरों में ये भर्तियां करेंगे, जहां हमारी सेवाएं मौजूद हैं.”

तिवारी ने बताया कि अभी हम वेयरहाउस और डिलीवरी से जुड़े कामों के लिए 50 फीसदी कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहे हैं। देश में 25 तारीख से लॉकडाउन है जिसकी वजह से शुरूआत में ज्यादातर राज्यों में काम को रोक दिया गया था लेकिन खानेपीने की चीजों, दवाओं और अन्य जरूरी चीजों की डिलीवरी को छूट दी है । जिसकी वजह से ई कामर्स कंपनियों ने एक बार फिर से ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है।

इकोनॉमी की हालत सुधारने के लिए चाहिए 9 लाख करोड़ का पैकेज- एसोचैम

यानि कहा जा सकता है कि आने वाले वक्त में लॉकडाउन एक्सटेंड होने की सूरत में भी कम से कम लोगों को आवश्यक चीजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

आपको बता दें कि कल डोमिनोज ने भी आईटीसी के साथ करार के तहत एसेंशियल्स नाम से आटा और मसाले जैसी जरूरी चीजों की डिलीवरी शुरू कर दी है। फिलहाल कंपनी ने ये सुविधा सिर्फ बैंग्लुरू में शुरू की है।

Home / Business / लोगों तक समय से सामान पहुंचाने के लिए Grofers को चाहिए लोग, 10000 लोगों को करेगा भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.