scriptअंग्रेजी माध्यम के स्कूल में लेना है प्रवेश तो हो जाइए तैयार, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन | Patrika News
अलवर

अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में लेना है प्रवेश तो हो जाइए तैयार, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर संचालित 128 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) में सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया 6 मई से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन 7 मई से 12 मई तक होंगे। इसके बाद 14 मई को लॉटरी के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन होगा।

अलवरApr 24, 2024 / 10:48 pm

Umesh Sharma

अलवर. जिला मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर संचालित 128 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) में सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया 6 मई से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन 7 मई से 12 मई तक होंगे। इसके बाद 14 मई को लॉटरी के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन होगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई 1 जुलाई से प्रारंभ कर दी जाएगी। वहीं, महात्मा गांधी स्कूलों में संचालित बाल वाटिकाओं में प्री-प्राईमरी की कक्षाएं चल रही हैं, उनमें नर्सरी कक्षा की सभी सीटों पर नए प्रवेश दिए जाएंगे और बाकी कक्षाओं की सीटों पर पूर्व कक्षाओं से क्रमोन्न्त विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
इस प्रकार से रहेगा सीटों का आंवटन

जिन स्कूलों में सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 5 , 6, 9 और 11 कक्षा संचालित हैं। अब नए सत्र 2024-25 में इन स्कूलों में कक्षा 6, 7, 10 और 12वीं कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। पूर्व में जो सीटें खाली रह गई हैं, उन पर भी प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक कक्षा में सीटों का निश्चित आवंटन किया गया है। इसमें कक्षा 1 से 5 तक 30, कक्षा 6 से 8 तक 35 और कक्षा 9 से 12 तक 60 सीटें आवंटित की गई हैं। जिन स्कूलों को भामाशाहों ने गोद लेकर 50 लाख से अधिक राशि से काम करवाएं है। ऐसे भामाशाह प्रत्येक कक्षा में 2 और सभी कक्षाओं में प्रतिवर्ष 10 प्रवेश करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
-

एक ही गांव के युवक-युवती ने अलग-अलग जगह की आत्महत्या


यह रहेगा शेड्यूल

तिथि–कार्यक्रम

6 मई-विज्ञप्ति जारी

7 से 12 मई-प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लेने का समय

13 मई-कक्षावार आवेदनों की संख्या नोटिस बोर्ड पर लगाना

14मई-आवेदनों की लॉटरी जारी होगी
15 मई-लाॅटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थी

16 मई-विद्यार्थियों का प्रवेश कार्य

1 जुलाई-शिक्षण कार्य शुरू

Home / Alwar / अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में लेना है प्रवेश तो हो जाइए तैयार, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो