scriptकांग्रेस के पूर्व विधायक हकुभा व नौ पार्षद भाजपा में शामिल | Former Congress MLA Hakuba and nine councilors included in BJP | Patrika News
अहमदाबाद

कांग्रेस के पूर्व विधायक हकुभा व नौ पार्षद भाजपा में शामिल

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की उपस्थिति में आयोजित जनहित मिलन समारोह के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्मेन्द्रसिंह (हकुभा) जाडेजा व कांग्रेस के नौ पार्

अहमदाबादAug 25, 2017 / 11:27 pm

मुकेश शर्मा

Former Congress MLA Hakuba and nine councilors included in BJP

Former Congress MLA Hakuba and nine councilors included in BJP

जामनगर।मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की उपस्थिति में आयोजित जनहित मिलन समारोह के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्मेन्द्रसिंह (हकुभा) जाडेजा व कांग्रेस के नौ पार्षद बुधवार को भाजपा में शामिल हुए। इनके अलावा जामनगर समस्त जैन समाज के अध्यक्ष निलेशभाई टोलिया भी भाजपा में जुड़े हैं।


कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जुडऩे वाले पार्षदों में उमरभाई चमडिय़ा, हुसेनाबेन संघार, जयेन्द्रसिंह झाला, रचनाबेन नंदाणिया, जड़ीबेन सरवैया, मितलबेन फळदु, जशराज परमार, भनजीभाई खाणधर एवं प्रफुलबा धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा शामिल हैं।

प्रदर्शनकारी हिरासत में

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के आगमन से पूर्व प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार जामनगर के ओसवाल सेंटर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के आगमन के समय जामनगर महानगर पालिका (मनपा) में विरोध पक्ष के नेता असलमभाई खीलजी एवं पार्षद व कांग्रेस के कार्यकर्ता जामनगर में फैल रही बीमारियों को शीघ्र नियंत्रण में करने की मांग के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे। दूसरी ओर, जीजी अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड का मुख्यमंत्री ने दौरा किया। इस दौरान प्रदर्शन करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

सम्पत्ति में हिस्सा नहीं दिया तो कर ली आत्महत्या

देवभूमि द्वारका जिले के मीठापुर के निकट सूरजकराड़ी में सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिलने से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सूरजकराड़ी में घेलाभाई राठौड़ व उनके भाई संजोगभाई की संयुक्त जमीन बेच दी गई। इस जमीन का डेढ़ वर्ष पूर्व सौदा हुआ था और खरीदार ने रुपए भी दे दिए।

जमीन बेचने के बावजूद घेलाभाई को उनकी माता भीनीबेन, भाई संजोग एवं भाभी देवीबेन ने हिस्से की राशि नहीं दी। हिस्से के रुपए मांगने पर माता, भाई एवं भाभी ने घेलाभाई को घर के निकाल दिया, जिससे परेशान होकर घेलाभाई ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Home / Ahmedabad / कांग्रेस के पूर्व विधायक हकुभा व नौ पार्षद भाजपा में शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो