scriptसुसनेर में ७९.६० पेट्रोल व ६८.४५ पहुंचा डीजल, रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम | 7866 petrol and 6845 diesel in Susner daily rising gasoline and diesel | Patrika News
अगार मालवा

सुसनेर में ७९.६० पेट्रोल व ६८.४५ पहुंचा डीजल, रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

बढ़ते दामों से आम आदमी व्याकुल

अगार मालवाFeb 01, 2018 / 12:37 am

Gopal Bajpai

patrika

बढ़ते दामों से आम आदमी व्याकुल

सुसनेर। भले ही सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने का दावा कर रही हो, लेकिन यह लगातार बढ़ रही है। स्थिति यह है की पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं। इसका असर महंगाई पर दिख रहा है। सुसनेर में पेट्रोल के दाम 78 रुपए व डीजल के दाम 68 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मंगलवार को शहर में पेट्रोल का दाम ७९.६० व डीजल का दाम ६८.४५ रुपए पहुंच गए। दाम बढऩे से आम आदमी व्याकुल हैं। क्षेत्र में इसको लेकर विपक्ष भी अपनी ओर से आमजन की समस्या को नहीं उठा रहा है। नगरवासी घनश्याम सोनी, मनीष यादव, राज सिसौदिया, अभिषेक, राजा, राहुल, कमलेश ने बताया कि ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो आगामी दिनों में दाम 100 रुपए के पार हो जाएंगे। आठ दिन की बात की जाए तो पेट्रोल में डेढ़ व डीजल में पौने दो रुपए की वृद्धि हुई है।
दिल्ली से ज्यादा दाम
पिछड़े क्षेत्रों में शामिल सुसनेर के लोगों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी ज्यादा दाम देना पड़ रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली में 72.८४ था तो सुसनेर में ७८.११ और डीजल दिल्ली में ६३.९३ तो सुसनेर में ६८.८१ था। हालाकि इनमें परिवहन भाड़ा व टैक्स का अंतर है। लोगों का कहना है कि दोनों को जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
पेट्रोल-डीजल का दाम
डीजल पेट्रोल
22 जनवरी 66.74 78.10
23 जनवरी 66.94 78.26
24 जनवरी 67.63 78.31
25 जनवरी 67.28 78.37
26 जनवरी 67.41 78.51
27 जनवरी 67.51 78.60
28 जनवरी 67.38 78.65
29 जनवरी 68.38 79.51
30 जनवरी 68.45 79.60
पंचदेहरिया को तीर्थ स्थल का दर्जा दिलाने पर चर्चा

सुसनेर. अतिप्राचीन पहाड़ी पर स्थित पांडवाकालीन पंचदेहरीया महादेव मंदिर को तीर्थ स्थल का दर्जा दिलाए जाने को लेकर अब शहर में फिर मांग जोर पकड़ रही है। नगर के डाक बंगला रोड पर सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में इस विषय पर चर्चा हेतु सभी धार्मिक संगठनों की बैठक हुई। मंदिर को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग को लेकर बिंदु तय किए और एसडीएम केएल यादव के समक्ष रखा जाकर मंदिर को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की जाएगी। साथ ही एसडीएम से मंदिर का निरीक्षण किए जाने की भी मांग करेंगे। मंदिर को तीर्थ स्थल का दर्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर 3 वर्षों से नगर का शिवशक्ति कावड़ यात्रा संघ प्रयासरत है। हर सावन में नगर के श्रीमनकामनेश्वर महादेव मंदिर से जिले की सबसे बड़ी कावड़ व कलशयात्रा निकाली जाती है। इसमें 15 हजार से भी अधिक लोग शामिल होते हैं। इसके अलावा मंदिर के आसपास के 30 गावों के ग्रामीणों की भी समिति बनी हुई है जिसके द्वारा मंदिर परिसर में विकास कार्य किए जाते हैं। मंदिर परिसर में रह रहे चित्रकूट के संत से चर्चाकर इन सभी समितियों का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रभारी मंत्री सुरेंद्र पटवा से मिलेगा। बैठक में शिवशक्ति कावड़ यात्रा संघ, श्री मनकामनेश्वर सेवा मंडल समिति, बजरंग दल, विहिप शामिल हुए।

Home / Agar Malwa / सुसनेर में ७९.६० पेट्रोल व ६८.४५ पहुंचा डीजल, रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो