scriptIsrael-Hamas War: युद्ध खत्म करने को हमास ने इजरायल के सामने रखी ये बड़ी शर्त, बोला- हम हथियार डाल देंगे अगर… | Hamas sets condition to stop Israel-Hamas war | Patrika News
विदेश

Israel-Hamas War: युद्ध खत्म करने को हमास ने इजरायल के सामने रखी ये बड़ी शर्त, बोला- हम हथियार डाल देंगे अगर…

Israel-Hamas War: हमास का कहना है कि हमास इज़राइल की 1967 से पहले की सीमाओं पर वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में एक पूर्ण संप्रभु फिलिस्तीनी राज्य और अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तावों के मुताबिक फिलिस्तीनी शरणार्थियों की वापसी को स्वीकार करेगा अगर उनकी ये शर्त मान ली गई तो…

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 11:18 am

Jyoti Sharma

Hamas sets condition to stop Israel-Hamas war

Hamas sets condition to stop Israel-Hamas war

Israel-Hamas War: हमास ने इजरायल से युद्ध को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए अपनी एक बड़ी शर्त की पेशकश की है। हमास का कहना है कि अगर उनकी ये शर्त मान ली गई तो वो एक आतंकवादी संगठन से एक राजनीतिक संगठन में बदल जाएगा और इजरायल (Israel) के साथ युद्ध के सीजफायर को भी स्वीकार कर लिया जाएगा। हमास (Hamas) के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि हमास अपने हथियार डाल देगा, जब 1967 से पहले की सीमाओं पर एक स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य की स्थापना कर दी जाएगी। 

फिलिस्तीन को पूर्ण राज्य बनाओ- हमास 

इस्तांबुल (Istanbul) में एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए हमास के बड़े अधिकारी खलील अल-हया ने कहा कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी (Gaza Strip) में एक पूर्ण संप्रभु फिलिस्तीनी राज्य के गठन और अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों के मुताबिक फिलिस्तीनी (Palestine) शरणार्थियों की वापसी होगी और हमास फिलिस्तीन मुक्ति संगठन में शामिल होगा। हमास के अधिकारी ने कहा कि कब्जाधारियों के खिलाफ लड़ने वाले लोग जब आजाद हुए तो इन ताकतों ने क्या किया? वे राजनीतिक दलों में बदल गए और उनकी रक्षा करने वाली सेनाएं राष्ट्रीय सेना में बदल गईं। तो हम भी फिर ऐसा ही करेंगे। 

अब युद्ध को खत्म करना चाहता है हमास 

अल-हया ने कहा कि हमास गाजा और वेस्ट बैंक के लिए एक सरकार बनाने के लिए फिलिस्तीन मुक्ति संगठन में शामिल होना चाहता है। गौर करने वाली बात ये है कि हमास का ये बड़ा बयान तब आया है जब इजराइल पूरी ताकत से हमास पर गाज़ा में हमले कर रहा है औऱ बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करने का ऐलान भी कर दिया है। अब हमास का ये रुख इस बात का संकेत है वो अब इस युद्ध से पीछे हटना चाहता है। 

Home / world / Israel-Hamas War: युद्ध खत्म करने को हमास ने इजरायल के सामने रखी ये बड़ी शर्त, बोला- हम हथियार डाल देंगे अगर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो