scriptलोकसभा चुनाव 2019 की अधिसूचना जारी होने के बाद पेट्रोल पंप व्यवसाई से गोली मारकर लाखों की लूट | More than 8 lakh looted from Petrol pump business | Patrika News
उन्नाव

लोकसभा चुनाव 2019 की अधिसूचना जारी होने के बाद पेट्रोल पंप व्यवसाई से गोली मारकर लाखों की लूट

ऑल्टो सवार पेट्रोल पंप व्यवसाई बैंक जा रहा था रुपए जमा करने के लिए, लाल रंग की अपाचे गाड़ी ने ओवरटेक कार रूकवायी और फायरिंग कर लूट लिए आठ लाख से ज्यादा रुपए, दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी

उन्नावMar 11, 2019 / 04:33 pm

Narendra Awasthi

लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019 की अधिसूचना जारी होने के बाद पेट्रोल पंप व्यवसाई से गोली मारकर लाखों की लूट

उन्नाव. अधिसूचना जारी होने के 24 घंटे के अंदर लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जब पेट्रोल पंप व्यवसायी जमा पूंजी लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। बैंक पहुंचने के पहले ही अपाचे सवार ने ओवरटेक कर कार रुकवा ली और फायरिंग करते हुए कार में रख के ₹8:50 लाख रुपए से अधिक की रकम लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड सहित अन्य टीमों को मौके पर बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही घटने का खुलासा होगा।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

घटना हसनगंज कोतवाली क्षेत्र की है। अनुपम बहादुर रावत पुत्र हरि विष्णु बहादुर अपनी अल्टो गाड़ी से बैंक जा रहा था। अभी वह 3 किलोमीटर के लगभग चिरियारी गांव के पास पहुंचा ही था कि लाल रंग की अपाचे गाड़ी ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक अपाचे सवार लुटेरों ने फायरिंग करके कार में रखें ₹863800 लेकर फरार हो गए। अनुपम बहादुर ने घटना की जानकारी घर वालों को दी। पुलिस को दी घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक माधव प्रकाश वर्मा ने फील्ड यूनिट डॉग स्क्वायड को भी लगाया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Home / Unnao / लोकसभा चुनाव 2019 की अधिसूचना जारी होने के बाद पेट्रोल पंप व्यवसाई से गोली मारकर लाखों की लूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो