scriptग्राम पंचायत घंघरी में मूलभूत सुविधाओं की कमी | Lack of basic amenities in Gram Panchayat | Patrika News
उमरिया

ग्राम पंचायत घंघरी में मूलभूत सुविधाओं की कमी

परेशान हैं नागरिक

उमरियाOct 31, 2018 / 05:32 pm

ayazuddin siddiqui

Lack of basic amenities in Gram Panchayat

ग्राम पंचायत घंघरी में मूलभूत सुविधाओं की कमी

उमरिया. विकास की झलक देखना हो तो मुख्यालय से महज 6 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत घंघरी मे देखा जा सकता है। विकास के नाम पर भारी भरकम राशि का दुरूपयोग भरपूर हुआ, लेकिन विकास शून्य रहा। यहां पर बुनियादी सुविधाओ की बात करें तो सडक़, बिजली जैसी सुविधाएं बेपटरी हो चुकी हैं। गांव की ज्यादातर सडक़ें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। सडक़ व वार्डों में पानी निकासी की व्यवस्था भी बारिश में दमतोड़ जाती है। गांव में कांजी हाउस, राशन दुकान व पंचायत जैसी शासकीय इमारतें खस्ताहाल हैं। मानपुर मार्ग में घंघरी नाका से लगी इस बस्ती में तकरीबन एक हजार से अधिक आबादी है। वार्ड क्रमांक 12 आदिवासी बाहुल्य इलाका है। नागरिकों का कहना है यहां आसपास के 10 व 11 नंबर वार्ड से घरों का निकासी युक्त दूषित जल बहता है। सालों से निकासी के लिए नाली निर्माण नहीं हुआ। गांव के ओमप्रकाश, मुन्ना व अन्य लोगों ने बताया पंचायत द्वारा सडक़ निर्माण घोर भेदभाव बरता गया है। निर्माण के दौरान पंचायत अपने चहेतों के घर तक सडक़ बनाकर शेष जगह गुणवत्तायुक्त निर्माण कराया गया। नतीजा यह हुआ कि वार्ड क्रमांक 10, 11 की ज्यादातर सीसी सडक़ें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। वार्डवासियों के मुताबिक इस संबंध में हाल ही में एक शिकायती पत्र कलेक्टर को सौंपा जा चुका है। पंचायत द्वारा गांव में नल-जल योजना के माध्यम से पानी सप्लाई की व्यवस्था है। 40 घरों में नल कनेक्शन भी दिये गये हैं। इसके अलावा चार हैण्डपंप स्थापित हैं। सरकारी रिकार्ड में सभी दुरुस्त हैं। दूसरी ओर गांव के धीरेन्द्र बर्मन, मुन्ना कोरी सहित अन्य ने बताया वे लेाग पेयजल के लिए उन्हें दूसरों के घरों से पेयजल आपूर्ति करने मजबूर हैं। आदिवासी मोहल्ला में लगा हैण्डपंप सालभर से सूखा पड़ा है। ग्राम पंचायत द्वारा आवारा पशुओं पर लगाम लगाने कांजी हाउस का निर्माण करवाया गया था। सालों पहले भवन निर्माण के बाद खिडक़ी दरवाजे चोरी हो चुके हैं। दीवारे दरक चुकी हैं। बताया गया पशुओं के खुराक के लिए भी पंचायत ने कोई व्यवस्था नहीं की। यही हाल गांव की राशन दुकान व पंचायत भवन का है। इस विषय पर कलेक्टर उमरिया ने कहा कि शिकायत का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा ।

Home / Umaria / ग्राम पंचायत घंघरी में मूलभूत सुविधाओं की कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो