scriptउदयपुर में 5.98 प्रतिशत गिरा मतदान, बढ़ी सियासी पंडितों की धड़कनें | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में 5.98 प्रतिशत गिरा मतदान, बढ़ी सियासी पंडितों की धड़कनें

राजस्थान में दूसरे चरण में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को वोटिंग हुई। इस बार के मतदान की 2009, 2014 और 2019 से समीक्षा करें तो कई तरह के संकेत सामने आते हैं। 2009 में उदयपुर का वोटिंग प्रतिशत 48.45 रहा।

उदयपुरApr 26, 2024 / 11:10 pm

Madhusudan Sharma

Loksabha Election 2024

उदयपुर. राजस्थान में दूसरे चरण में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को वोटिंग हुई। इस बार के मतदान की 2009, 2014 और 2019 से समीक्षा करें तो कई तरह के संकेत सामने आते हैं। 2009 में उदयपुर का वोटिंग प्रतिशत 48.45 रहा। 2014 में मतदान 17.22 प्रतिशत से बढ़कर 65.67 प्रतिशत पर जा पहुंचा। ये अप्रत्याशित वृदि्ध सभी को चौंकाने वाली रही। वहीं साल 2019 में ये आंकड़ा 2014 की अपेक्षा गिरा लेकिन वृदि्ध बरकरार रही। यहां पर मतदान में 12.90 की गिरावट दर्ज की गई। 4.32 से बढ़कर मतदान प्रतिशत 2019 में 66.99 पर जा पहुंच गया।इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो ये आंकड़ा 64.01 प्रतिशत रह गया। यानी 2019 के मुकाबले करीब 5.98 फीसदी की गिरावट दर्ज गई। जो की सियासी पंडितों के लिए चिंता का विषय बन गया है। मतदान प्रतिशत कम होने से जनप्रतिनिधियों की धड़कनें भी तेज हो गई है। अब गिरे मतदान प्रतिशत को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने तरह से कयास लगाने में जुट गए हैं।

सुबह मतदान में तेजी

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह मतदान में तेजी रही। शहरी क्षेत्र के लोगों ने सुबह के समय केन्द्र पर आकर मतदान किया। इस दौरान शहर के कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी नजर आई। लेकिन दोपहर में मतदान की चाल एक दम धीमी हो गई। शाम चार बजे बाद फिर से मतदाता घर से निकलकर बूथों तक पहुंचे। कतार में लगकर मतदान किया। सुबह नौ बजे तक 11.88 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। लेकिन शाम छह बजे तक ये मतदान प्रतिशत बढ़कर 61.02 तक पहुंच गया। आधे घंटे बाद ही मतदान प्रतिशत में वृदि्ध हुई। ये रात साढ़े नौ बजे तक 64.01 हो गई।

35 ईवीएम में तकनीकी खामी, हुई परेशानी

उदयपुर. लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण मतदान कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि गोगुंदा में तीन, झाडोल में पांच, खेरवाड़ा में चार, उदयपुर ग्रामीण में चार, उदयपुर में तीन, सलूंबर में सात, धरियवाद में तीन और आसपुर में छह ईवीएम मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी आई। इसके स्थान में रिजर्व में रखी मशीनों को लगाकर मतदान की प्रक्रिया शुरू कराई गई। इस दौरान कई जगहों पर मतदान प्रक्रिया बाधित भी हुई लेकिन बाद में सूचारू कर दी गई।

इन्होंने किया मतदाताओं को सैल्यूट

मतदान केन्द्र में विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठजनों की सुविधार्थ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एनसीसी, एनएसएस स्काउट-गाइड के वोलियंटर्स अपनी सेवाएं दी। राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले मतदाताओं को स्काउट-गाइड ने सैल्यूट कर सम्मान दिया। अपनी निर्धारित गणवेश में मौजूद वॉलिंटियर्स ने मतदान दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों की सहायता एवं मतदान केंद्रों पर कतार प्रबंधन में सहयोग दिया। सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों 4530 स्काउट गाइड वालिंटियर्स से सेवाएं प्रदान की।

चार चुनावों में वोटिंग ट्रेंड

वर्ष — मतदान प्रतिशत

2009—40.45

2014—65.67

2019—69.99

2024—61.02

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो