scriptइस शाेेभायात्रा में मेवाड़ी पोशाक धारण कर उमड़े समाजजन, जगह-जगह गुलाल पुष्प वर्षा से स्वागत | Shobhayatra on the birth anniversary of Lohar Bawji, vallabhnagar | Patrika News
उदयपुर

इस शाेेभायात्रा में मेवाड़ी पोशाक धारण कर उमड़े समाजजन, जगह-जगह गुलाल पुष्प वर्षा से स्वागत

वल्लभनगर कस्‍बे में श्रद्धा, उत्साह और हर्सोल्लास के साथ मनाई लौहार बावजी की जयंती

उदयपुरJun 03, 2019 / 08:02 pm

madhulika singh

news watch

PatrikaNewsWatch: अमित शाह की पश्चिम बंगाल रैली से लेकर WTO बैठक और शाहिद की कबीर सिंह के ट्रेलर तक , जानें अब तक की 5 बड़ी खबरें

हेमन्त गगन आमेटा/वल्लभनगर. वल्लभनगर कस्‍बे में मालवीय लोहार नवयुक मंडल द्वारा धूणीरावल देवरावल योगिराज लोहार बावजी की जयंती उत्साह, श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस शाेेभायात्रा के दौरान मेवाड़ी पोशाक धारण करके विभिन्न गांवोंं और कस्‍बोंं से समाजजनों ने भाग लिया। इस शोभायात्रा में समाजजनों ने ढोल नगाड़ों और डीजे साउंड द्वारा भजनों की धुन पर नाचने गाने का खूब आनंद लिया। वहींं वल्लभनगर कस्‍बे में विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पर पुष्प और गुलाल से वर्षा कर स्वागत किया तो ग्राम पंचायत वल्लभनगर द्वारा भी शाेेभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए जगह-जगह पर जलपान के स्टॉल लगाकर जलपान एवं शीतल पेय की व्यवस्था की गई। इस शाेेभायात्रा के दौरान सुसज्जित रथों में योगिराज लौहार बावजी की छवी के समक्ष समाज के वरिष्ठजनों द्वारा हवन आहुतियां लगाते हुए कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। ऊंट और घोड़ोंं पर सवार समाजजन हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे तो समाजजन मेवाड़ी पोशाक धोती, कुर्ता व पगड़ी में जयकारे लगाते हुए शाेेभा बढ़ा रहे थे और महिलाएं भी पारम्परिक वस्त्रों में मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। यह शाेेभायात्रा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुई जो कुलमियो का चौराहा, डांगि‍योंं का चौराहा, वेलकम मार्केट, सदर बाजार, कबूतर चौक, दशहरा चौक, शीतला माता मंदिर होते हुए पुनः बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची। यहां पर धर्म सभा में भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया। जिसमेंं सुगम ज्योति महाराज ने प्रवचनों से श्रोताओं को नाचने गाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ।

Home / Udaipur / इस शाेेभायात्रा में मेवाड़ी पोशाक धारण कर उमड़े समाजजन, जगह-जगह गुलाल पुष्प वर्षा से स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो