scriptशुरू हुई गणेश महोत्सव की तैयारियां, 13 सितंबर से होगी विघ्नहर्ता की पूजा , यहां होगा कवि सम्मेलन | Ganesh Mahotsav will be celebrate from 13 september | Patrika News
उदयपुर

शुरू हुई गणेश महोत्सव की तैयारियां, 13 सितंबर से होगी विघ्नहर्ता की पूजा , यहां होगा कवि सम्मेलन

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरSep 04, 2018 / 11:33 pm

madhulika singh

sankashti chaturthi ganesh chaturthi 2018 dates

sankashti chaturthi ganesh chaturthi 2018 dates

उमेश मेनार‍िया/मेनार. कृष्णजन्माष्ठमी के बाद गणेशउत्सव की तैयारि‍यांं शुरू हो गई हैंं । गणेश महोत्सव का आयोजन आगामी 13 सितंबर से शुरू होगा । लेकीन इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गयी हैं । गणेश महोत्सव को लेकर कलाकारों द्वारा प्रतिमाओं की निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गयी। मेनार सहित उपखण्ड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर इसकी तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गयी हैं । आम तौर पर भाद्रपद माह या भादो की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से आरंभ होने वाला गणेश महोत्सव अनंत चतुर्थी तक चलेगा । 11 दिवसीय महोत्सव के तहत 23 सितंबर अनन्त चतुदर्शी के दिन विसर्जन होगा । लेकिन कई दिनों के हिसाब से स्थापना होती है कहींं 9 तो कहींं 11 दिवसीय आयोजन होगा । स्थापना के इस दिन घर-घर में विघ्नहर्ता भगवान गणेशजी की पूजा होगी । लोग मोहल्लों, चौराहों, मंदिरों एवं घरों पर गणेशजी की स्थापना, आरती, पूजा स्थापना करेंगे । अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशजी की मूर्ति को विधि विधान के साथ विसर्जित । इस साल आगामी 13 सितंबर से 23 सितंबर तक महोत्सव की धूम होगी । गणेश प्रतिमा स्थापित कर 10 दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ होगा ।
READ MORE : Patrika Mega Trade Fair : जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन खूब उमड़े खरीदार, मौज-मस्ती का मजा भी लूटा

प्रथम पूज्य देव रूप में यह अपने भक्तों के पालनहार हैं । मेनार कस्बे के गणेश घाटी सिद्धि विनायक , नीम का चोराया , शिव मार्ग , पिपलिया चोक , आमलिया चोक सहित कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापना के साथ विविध आयोजन होंगे । महोत्सव को लेकर तैयारी बेठक आयोजित 19 होगा कवि सम्मेलन गणपति‍ महोत्सव को लेकर मंगलवार को कालिका नवयुवक मंडल निम का चोराया तोप नगर की बैठक हनुमान मंदिर में हुई । बैठक में गणपति महोत्सव की तैयारियों एवम् इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई । बैैठक में 19 सितंबर को विशाल कवि सम्मेलन करवाने को लेकर सहमति बनी । वहींं कुल 09 दिवसीय कार्यक्रम के तहत रोजाना अलग अलग कार्य्रक्रम आयोजित किये जाएंंगे । भजन संध्या एवंं स्थानीय कलाकारों द्वारा भी कार्य्रक्रम आयोजित होंगे । बैैठक में मंडल के किशन रणछोड़ , रोशन दोलावत , राजू कानावत , दिनेश कलावत , राजू रूपज्योत , ओम सिंगावत , दिनेश रुपज्योत , जसवंत रूपज्योत , गौरव दोलावत , ललित कलावत भरत रणछोड़ , कैलाश सहित मंडल के सदस्य मौजूद रहे ।

Home / Udaipur / शुरू हुई गणेश महोत्सव की तैयारियां, 13 सितंबर से होगी विघ्नहर्ता की पूजा , यहां होगा कवि सम्मेलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो