scriptइस मंच पर एमबी हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. विनय जोशी को चुना गया एसोसिएशन अध्यक्ष | Dr. Vinay Joshi, former Superintendent of MB Hospital, was elected on | Patrika News
उदयपुर

इस मंच पर एमबी हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. विनय जोशी को चुना गया एसोसिएशन अध्यक्ष

अधिवेशन में जुटे अस्थि रोग विशेषज्ञ, रोजाकॉन 2019 का समापन

उदयपुरFeb 20, 2019 / 12:01 am

Sushil Kumar Singh

udaipur

इस मंच पर एमबी हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. विनय जोशी को चुना गया एसोसिएशन अध्यक्ष

उदयपुर. राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन की ओर से निजी रिसेार्ट में जारी तीन दिवसीय रोज़ाकोन-2019 महाधिवेशन का मंगलवार को समापन हुआ। प्रोद्योगिकी के माध्यम से ऑर्थोपेडिक्स में श्रेष्ठतम विषयक अधिवेशन में बड़ी संख्या में रोग विशेषज्ञों ने उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन सचिव डॉ. अनुराग तलेसरा ने बताया कि अधिवेशन में देश-विदेश के 350 से अधिक सर्जन्स ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर चर्चाएं, वैज्ञानिक प्रदर्शन,ऑडियो विजुअल,प्रजेन्टेशन आदि के अनेक सत्र आयोजित किए गए। ब्रिटेन के ऑर्थोसर्जन डॉ. रोहित रंभानी की वार्ता उल्लेखनीय रही। इससे पहले अधिवेशन के शुभारंभ इण्डियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आर.सी.मीणा ने किया। बतौर अतिथि डॉ. रमेश सेन ने विचार व्यक्त किए। इस मौेके पर डॉ.रमेश, डॉ. बीएल कुमार एवं डॉ.राजीव सिवाज की वैज्ञानिक वार्ताओं का आयोजन हुआ। अधिवेशन में मार्थोप्लास्टी, आर्थोस्कोपी एवं स्पाइनल फिक्सेशन विषयक कार्यशालाओं का आयोजन हुआ। आयोजन अध्यक्ष डॉ. बी.एल.कुमार ने बताया कि अधिवेशन के दौरान चीरवा टनल पर रोजाथोन दौड़ हुई। इसमें 200 से अधिक ऑर्थों सर्जन्स ने हिस्सा लिया। शैक्षिक सत्रों में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने पत्र वाचन एवं पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए डॉ. विनय जोशी का निर्वाचन हुआ।

Home / Udaipur / इस मंच पर एमबी हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. विनय जोशी को चुना गया एसोसिएशन अध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो