scriptध्वज पूजन कर जयकारों के बीच डिग्गी कल्याण के लिए पदयात्री हुए रवाना | The posters for the Diggy welfare went by | Patrika News
टोंक

ध्वज पूजन कर जयकारों के बीच डिग्गी कल्याण के लिए पदयात्री हुए रवाना

सीताराम जी के मंदिर में ध्वज पूजा की तथा रथ में विराजमान कल्याण जी की फूलों की झांकी के साथ पदयात्रा रवाना हुई।

टोंकSep 17, 2018 / 09:40 am

Vijay

the-posters-for-the-diggy-welfare-went-by

पीपलू के बगड़ी से डिग्गी के लिए रवाना होती पदयात्रा।

पीपलू. डिग्गी कल्याण यात्रा संघ की आर से बगड़ी से डिग्गी कल्याण के लिए सुबह सीताराम जी के मंदिर में ध्वज पूजा की तथा रथ में विराजमान कल्याण जी की फूलों की झांकी के साथ पदयात्रा रवाना हुई। इस अवसर पर हनुमान मीणा,भामाशाह परसराम चौधरी सहित आदि श्रद्धालु मौजूद थे।
खाटूधाम के लिए पदयात्रा हुई रवाना
निवाई. इन्दिरा कॉलोनी स्थित श्याम मंदिर से खाटूधाम के लिए पदयात्रा रवाना हुई। श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बाबा श्याम की महाआरती की गई। इसके बाद पदयात्रा श्याम मंदिर से रवाना हुई। पदयात्रा झिलाय रोड, अहिंसा सर्किल, बड़ा बाजार, गणगौरी बाजार होते हुए डाक बंगले पहुंची। पदयात्रियों का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
इस दौरान श्याम प्रेम मंडल अध्यक्ष पारस पहाड़ी, रवि अग्रवाल, शशि टोडवाल, रामअवतार तम्बोली, बृजमोहन अग्रवाल, रामकिशन टोडवाल, पप्पू कुमावत, रवि पारीक, राकेश चंवरिया, परसराम शर्मा, अनिल शर्मा, सर्वेश द्विवेदी, उमेश पारीक, नितिन अग्रवाल, मनीष साहू, मुरारी अग्रवाल, संजय कावट, दिनेश बौंली मौजूद थे।
इसी प्रकार शहर में स्थित शिव मंदिर से पपलाज माता के लिए गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा को पूर्व विधायक कमल बैरवा, पार्षद राजकुमार करनानी, कन्हैयालाल बैरवा व मोला सैन ने रवाना किया। पदयात्रा में हरफूल रैगर, मंयक बैरवा, फूलचंद महावर, जगदीश, रामू, गुड्डू पेन्टर मौजूद थे।
घर में पधारो गजानन…
बंथली. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संथली में बाबा रामदेव के जाने वाले पदयात्रियों के लिए लगाए भण्ड़ारे का समापन शुक्रवार रात भजन संध्या के साथ हुआ। स्थानीय एवं बाहर से आए गायकों के भजनों पर श्रोता देर रात तक जमे रहे।
इसकी शुरुआत कांग्रेस प्रदेश सचिव कुलदीपसिंह राजावत ने बाबा रामदेव के चित्र के सामने दीप जलाकर की। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने इस तपो भूमि पर अवतार लेकर समूचि मानव जाति को धर्म के मार्ग पर चलने व एक-दूसरे के पूरक बन असहाय लोगों मदद करने की की शिक्षा देकर उनका कल्याण किया।
समारोह को भण्डारा समिति अध्यक्ष हजारीलाल बैरवा, पंचायत समिति सदस्य रामलाल जाट, संथली सरपंच कैलाश पहाडिय़ा, मुकेश वर्मा व महावीर बैरवा ने भी विचार व्यक्त किए। इसके बाद गायकों ने ‘घर म्हें पधारों गजानन’, ‘खम्मा-खम्मा रे म्हारा, दुनियां चले श्रीराम के बिना’ सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी।
भजन संध्या राजमार्ग किनारे होने के कारण चालक व वाहनों को वहीं खड़ाकर भजनों का रसपान करते रहे। इस मौके पर गोकुल बैरवा, जगदीश बैरवा, सूरजकरण, भंवरलाल, ओम शर्मा मौजूद थे।

Home / Tonk / ध्वज पूजन कर जयकारों के बीच डिग्गी कल्याण के लिए पदयात्री हुए रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो