scriptRajasthan Election Voting Live: video: उत्साह के साथ हुई मतदान दलों की रवानगी , 39 प्रत्याशियों के लिए 9.81 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग | Polling staff with enthusiasm for four assembly | Patrika News
टोंक

Rajasthan Election Voting Live: video: उत्साह के साथ हुई मतदान दलों की रवानगी , 39 प्रत्याशियों के लिए 9.81 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकDec 06, 2018 / 05:24 pm

pawan sharma

polling-staff-with-enthusiasm-for-four-assembly

video: उत्साह के साथ हुई मतदान दलों की रवानगी , जिले में 39 प्रत्याशियों के लिए 9.81 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

टोंक. विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर टोंक जिले के विधानसभा क्षेत्रों में सआदत पवेलियन मैदान से मतदान दल गुरूवार को रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी डेनवाल के निर्देशानुसार जिले के चार विधानसभा क्षेत्र टोंक, देवली -उनियारा, मालपुरा व निवाई में बनाए गए निर्धारित पोलिंग स्टेशन के लिए मतदान दल को रवाना किए गए।
इससे पहले मतदान कर्मियों को सुबह कॉलेज परिसर में ही तीसरा व अंतिम प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि टोंक विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 23 हजार 780, देवली-उनियारा में 2 लाख 63 हजार 906, निवाई में 2 लाख 46 हजार 752, मालपुरा में 2 लाख 44 हजार 900 मतदाता हैं।
इन बूथों पर है इतने मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी आर. सी. ढेनवान ने बताया कि मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 277 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 45 हजार 221, निवाई विधानसभा क्षेत्र में 28 4 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 46 हजार 941, टोंक विधानसभा क्षेत्र में 244 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 24 हजार 106 तथा देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 6 4 हजार 8 53 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 26 हजार 161 पुरुषद, एक लाख 18 हजार 743 महिला, निवाई विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 28 हजार 673 पुरुष एवं एक लाख 18 हजार 33 महिला, टोंक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 15 हजार 286 पुरुष एवं एक लाख 8 हजार 494 महिला मतदाता, देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 37 हजार 327 पुरुष एवं एक लाख 27 हजार 78 महिला मतदाता है। इसके अलावा जिले में कुल 1326 सर्विस वोटर्स भी मतदान करेंगे।

इनमें मालपुरा क्षेत्र में 315 पुरुष, एवं 2 महिला, निवाई क्षेत्र में 229 पुरुष, 6 महिला, टोंक क्षेत्र में 319 पुरुष एवं 7 महिला तथा देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 443 पुरुष एवं 5 महिला मतदाता है।
फैक्ट फाइल-
कुल विधानसभा क्षेत्र-4
जिले में कुल मतदाता- 99 लाख 81 हजार 121
जिले में कुल मतदान केन्द्र -1105
जिले में कुल प्रत्याशी चुनाव मेदान – 39
टोंक में 9, टोंक में 9, देवली-उनियारा में 9, मालपुरा में 15 व निवाईक्षेत्र में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान

Home / Tonk / Rajasthan Election Voting Live: video: उत्साह के साथ हुई मतदान दलों की रवानगी , 39 प्रत्याशियों के लिए 9.81 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो