scriptसांस्कृतिक व अभिनंदन : शिक्षा से ही जीवन में विकास | Cultural and congratulations: Development from life itself through edu | Patrika News
टोंक

सांस्कृतिक व अभिनंदन : शिक्षा से ही जीवन में विकास

शिक्षा से ही जीवन में विकास आता है। शिक्षा कभी बैकार नहीं जाती। ऐसे में सबको मन लगाकर शिक्षा हासिल करनी चाहिए।

टोंकMay 26, 2019 / 11:25 am

MOHAN LAL KUMAWAT

Life from education

टोंक के एक निजी स्कूल में सम्मानित प्रतिभाओं के साथ शिक्षक।

टोंक. विवेक विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में शनिवार को सांस्कृतिक व अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ।

समारोह की शुरुआत संस्था के निदेशक प्रदीप शर्मा ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। इस दौरान प्रदीप शर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही जीवन में विकास आता है।
शिक्षा कभी बैकार नहीं जाती। ऐसे में सबको मन लगाकर शिक्षा हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थीको जीवन में सफलता तब ही मिलती हैजब वह लक्ष्य बनाकर कार्य करता है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाईकरनी चाहिए।

इस दौरान विद्यालय की छात्रा नेहा सोनी, कोमल चौपड़ा, सपना ग्वाला, आकांक्षा सोनी व इरम खान ने सामूहिक नृत्य समेत सांस्कृति प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान शिक्षक विक्रमराज शर्मा ने कक्षा 12वीं के कला वर्ग परिणाम में 93 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली नेहा सोनी समेत कौमल चौपड़ा, आकांक्षा, ज्योति यादव, प्रियंका जैन, सपना, राकेश गुर्जर गुर्जर, मनीषा गुर्जर,
प्रिया कंवर व मनीषा चौधरी को प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम सह निदेशक स्नेहलता शर्मा, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश वर्मा, श्रवणलाल मीणा, सोभागमल मीणा, शैतान यादव, शिवजीराम प्रजापत आदि मौजूद थे।


इसी प्रकार रेड रोज सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 12वीं कला वर्ग के मेघावी छात्र/छात्राओं को माला व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निदेशक ए. एस. नियाजी ने बताया कि छात्रा तरन्नुम, शहजाद, इल्मा खानम,
अरशुमा परवीन, मदीहा सुल्ताना, आफरीन, नबिया, सबा अमरीन व अशअर को सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य आर.डी. सैनी, शाहिद नकवी, अशोक कुमार बैरवा, राजेश कुमार पटवा, धर्मेन्द्र मिमरोट, राशिद खान आदि मौजूद थे।


सुमन का किया सम्मान
बावड़ी (टोडारायसिंह.) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी की छात्रा सुमन साहू ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर अतिरिक्त जिला शिक्षा सीताराम साहू ने छात्रा का माला पहनाकर व मुहं मीठा करवां कर स्वागत किया।
प्रधानाचार्य दामोदर लाल महावर ने बताया कि छात्रा सुमन ने 500 में से 474 अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार कलावर्ग परीक्षा परिणाम में राउमावि भासू के छात्र रामरतन बैरवा ने 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Home / Tonk / सांस्कृतिक व अभिनंदन : शिक्षा से ही जीवन में विकास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो