script55 किलो के रैहान ने वाह-वाही में सब को पछाड़ा | 55 kilos of Rehan drowned everyone in Wah-Wahi | Patrika News

55 किलो के रैहान ने वाह-वाही में सब को पछाड़ा

locationटोंकPublished: Feb 21, 2018 12:26:28 pm

Submitted by:

Kamal Bairwa

बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता का आयेाजन अली गोल्ड जिम में हुआ।

बॉडी बिल्डिंग

बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में विजेता को सम्मानित करते अतिथि।

टोंक. बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता का आयेाजन अली गोल्ड जिम में हुआ। इसमें पहलवानों ने अपना साहसिक प्रदर्शन किया। पहलवानों का साहसिक प्रदर्शन देख अतिथियों ने उनकी होसला अफजाई की। प्रतियोगिता के अतिथि सैयद मेहमूद शाह, विनायक जैन, जावेद इकबाल, शंकर, सुनील जैन, मुबीन आहमद, नरेन्द्र शर्मा व नरेन्द्र साहू थे।
उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। रईस अहमद ने बताया कि 55 किलो भार वर्ग में प्रथम रेहान, 60 किलो में फाजिल अली, 65 किलो में फरहान खान, 70 किलो में मंसूर खान, 75 किलो में मोहम्मद अशरफ, 85 किलो में कजोड़ मल तथा 90 किलो में प्रथम तोसिफ रहे।

मोहित ने बाजी मारी


साइंस पार्क जयपुर में बोधायन संस्थान की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय गणित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में टोंक के छात्र ने परचम लहराया है। संस्था निदेशक गोवर्धन हिरोनी ने बताया कि सेंट जोजफ पब्लिक स्कूल के कक्षा सात के छात्र मोहित जैन को जयपुर में बोधायन संस्थान की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय गणित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिया गया है।

कबड्डी में टोडारायसिंह ने बाजी मारी


मालपुरा. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मीणा, अध्यक्षता शेरसिंह राजावत एवं विशिष्ट अतिथि शशी जैन एडवोकेट ने कबडï्डी में प्रथम शारदे बालिका टोडारायसिंह, द्वितीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक अलीगढ़ एवं तृतीय राबाउमावि मालपुरा, एथलेटिक्स सौ मीटर दौड़ में प्रथम कविता मीणा, द्वितीय करमा चौधरी, तृतीय रामघणी, दौ सौ मीटर में प्रथम प्रियंका मीणा टोक, द्वितीय मस्तो मीणा अलीगढ़, तृतीय पूजा जाट, चार सौ मीटर में प्रथम समोदरा अलीगढ़, द्वितीय सुगना मीणा अलीगढ़, तृतीय संतरा मालपुरा, लम्बीकूद प्रथम ज्योति मीणा अलीगढ़, द्वितीय बिन्टी वर्मा अलीगढ़, तृतीय सोनू मीणा को पुरस्कृत किया।
इससे पहले अतिथियो ने खेलों को शरीर की स्वस्थता के लिए जरूरी बताते हुए समय-समय पर खेलने को कहा। तथा अपने परिवार व पड़ोसियों को खेल के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इससे सौहार्द की भावना को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम का संचालन रामधन जाट व शंकर लाल जाट ने किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सीमा सिहरा ने खिलाडिय़ों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो