scriptदिव्यांग मतदाताओं को समर्पित रहेगा निर्वाचन आयोग, ये मिलेंगी सुविधाएं | MP Assembly election 2018 | Patrika News
टीकमगढ़

दिव्यांग मतदाताओं को समर्पित रहेगा निर्वाचन आयोग, ये मिलेंगी सुविधाएं

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने, उनके वोट डालने के लिए हर मतदान केन्द्र पर रैंप

टीकमगढ़Sep 21, 2018 / 11:16 am

anil rawat

MP Assembly election 2018

MP Assembly election 2018

टीकमगढ़. इस बार निर्वाचन आयोग दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं देगा। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने, उनके वोट डालने के लिए हर मतदान केन्द्र पर रैंप, मतदान कराने के लिए एक सहायक सहित तमाम सुविधाएं दी जाएगी। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल ने चुनाव को लेकर आयोजित मीडिया कार्यशाला में कहीं।
कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग वोटरों के लिए मतदान केन्द्रों पर तमाम सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए है। इस बार का चुनाव दिव्यांग मतदाताओं को समर्पित रहेगा। दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस ब्रेन लिपि का भी उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार हर जिले में एक ऐसा मतदान केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा, जिस पर सारे कर्मचारी पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग)वर्ग के होगे। वहीं उन्होंने आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही संपत्ति के विरूपण, एसएमएस, व्हॉट्स एप सहित अन्य संचार के माध्यम से प्रचार पर रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंध लगाने सहित अन्य प्रावधानों को बताया।
सी-विजिल एप होगा सक्रिय: कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से ही सी-विजिल एप अपना काम शुरू कर देगा। इसमें शिकायत के 100 मिनिट के अंदर उसका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने इसकी पूरी प्रक्रिया को भी समझाया कि पूरी कार्रवाई में किस स्तर पर कितना समय लगेगा। इसके साथ ही यदि संबंधित अधिकारी द्वारा 5 मिनिट के अंदर उस शिकायत पर कार्रवाई नही की जाती है तो यह शिकायत सीधा निर्वाचन आयोग के पास चली जाएगी। इस एप में शिकायत करने पर शिकायतकर्ता की पहचान भी गुप्त रहेगी।

दिलाई जाएगी शपथ: कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि इस बार शत प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बिना किसी भय,दबाव या प्रलोभन के मतदान किया जाए, इसके लिए जिला स्तर पर एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। सामुहिक शपथ का यह कार्यक्रम एक साथ जिले के सभी शासकीय स्कूलों, विभागों एवं अन्य शासकीय संस्थाओं में एक साथ किया जाएगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में उन स्कूली छात्र-छात्राओं को भी शपथ दिलाई जाएगी जो वोटर नही है। उन्हें अपने माता-पिता से मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की जाएगी।
कर्मचारियों से भरवाया जाएगा शपथ-पत्र: इसके साथ ही चुनाव को निष्पक्ष करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों से शपथ पत्र भरवाया जाएगा कि वह आदर्श आचार संहिता का पालन करेेंगे तथा किस भी पार्टी और प्रत्याशी को लेकर किसी प्रकार का प्रचार नही करेंगे। इसके साथ ही ऐसे कर्मचारियों की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है जो राजनैतिक पार्टियों या प्रत्याशियों के करीबी है या उनसे प्रभावित है। इसके साथ ही हर कर्मचारी पर निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर नजर रखी जाएगी।
ढकी जाएंगी पट्टिकाएं: वहीं आचार संहिता लगने के 72 घंटे के भीतर सभी लोकापर्ण, भूमिपूजन की पट्टिकाओं को ढक दिया जाएगा। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग को यह जानकारी भी दी जाएगी कि जिले में विकास कार्य चालू है और कितने पूर्व से स्वीकृत है तथा चालू नही हुए है। आचार संहिता के बाद जिले में कोई भी नया काम न तो स्वीकृत होगा और न ही चालू किया जाएगा। इसके साथ ही आचार संहिता लगने के बाद सभी विभागों की बीसी भी बंद कर दी जाएगी।

Home / Tikamgarh / दिव्यांग मतदाताओं को समर्पित रहेगा निर्वाचन आयोग, ये मिलेंगी सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो