scriptसाहित्य व संस्कृति पर हुआ विचार मंथन | Divisional Conference under the aegis of All India Sahitya Parishad | Patrika News
टीकमगढ़

साहित्य व संस्कृति पर हुआ विचार मंथन

अखिल भारतीय साहित्य परिषद टीकमगढ़ द्वारा सम्भागीय सम्मेलन विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक सिहासने (महाकौशल प्रांत) ने की।

टीकमगढ़Feb 20, 2019 / 08:57 pm

akhilesh lodhi

Divisional Conference under the aegis of All India Sahitya Parishad

Divisional Conference under the aegis of All India Sahitya Parishad

टीकमगढ़. अखिल भारतीय साहित्य परिषद टीकमगढ़ द्वारा सम्भागीय सम्मेलन विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक सिहासने (महाकौशल प्रांत) ने की। मुख्य अतिथि डॉ. रबीन्द्र शुक्ला राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री उप्र सरकार, विशिष्ट अतिथि सुषमा यदुवंशी सचिव (महाकौशल प्रांत), डॉ, वन्दना गुप्ता सागर, सम्भागीय अध्यक्ष डॉ लखनलाल खरे, जिला संयोजक शिवपुरी संतोष पटैरिया उपस्थित रहे।संचालन उमाशंकर मिश्रा एवं प्रमोद गुप्ता ने किया।द्वारिका प्रसाद शुक्ला ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।सरस्वती वन्दना प्रेमनारायण शर्मा भागवताचार्य ने प्रस्तुत की।
इसके बाद भारतीय संस्कृति में साहित्य का योगदान बिषय पर विद्यालयीन छात्रों की निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
रामस्वरूप शर्मा को स्मृतिशेष, जगराम पस्तोर, साहित्य भूषण सम्मान उनके साहित्य एवं सर्वोदयी कृत्यों में विशेष अवदान के लिए प्रदान किए गए।
इनके अलावा विजय कुमार मेहरा, मगनलाल गोपाल को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित गया।
इसके बाद समस्त अतिथियों को शॉल, श्रीफल व व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्भागीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा सुमन छतरपुर, पूरनचन्द्र गुप्ता पूरन टीकमगढ़, रामनिवास तिवारी निवाड़ी को सम्मानित किया्। कार्यक्रम के दौरान हरिविष्णु अवस्थी, आरएस शर्मा, संतोष पटैरया, डॉ लखनलाल खरे, डॉ वन्दना गुप्ता, सुषमा यदुवंशी, डॉ रवीन्द्र शुक्ला झांसी ने संस्कृति और साहित्य पर विचार मंथन किया। पूरन चन्द्र गुप्ता पूरन ने जिले की परिषद का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
काव्य गोष्ठी
डॉ. नरेन्द्र मोहन अवस्थी की अध्यक्षता में गीत गजल की 50वीं काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि अनवर खान साहिल उपस्थित रहे। संचालन Ÿ प्रमोद गुप्ता ने किया। काव्य गोष्ठी में मनोज कुमार तिवारी, लालजी सहाय श्रीवास्तव, पूरन चन्द्र गुप्ता पूरन, सीताराम राय सरल. डीपी यादव, उमाशंकर मिश्र तन्हा, राजीव नामदेव राना लिधौरी, मातादीन यादव, अनुपम, संजय यादव, रामेश्वर राय परदेशी, प्रेमनारायण शर्मा, रामानंद पाठक, दुर्गेश दीक्षित, रश्मि गोयल, कोमल चन्द्र बजाज, ओमप्रकाश तिवारी, कौशल किशोर चतुर्वेदी, सत्यनारायण तिवारी, केके भट्ट, राजेन्द्र अद्धौरी, बालमुकुंद प्रजापति सहित अन्य कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाई।कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Home / Tikamgarh / साहित्य व संस्कृति पर हुआ विचार मंथन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो