scriptडेटाविंड टैबलेट्स मार्केट में सैमसंग को पछाड़ बनी नंबर वन | Datawind Tablets takes over Samsung in India | Patrika News
टैबलेट

डेटाविंड टैबलेट्स मार्केट में सैमसंग को पछाड़ बनी नंबर वन

डेटाविंड टैबलेट्स मार्केट में सैमसंग टैबलेट्स को पछाड़कर आगे निकल चुकी है

Mar 14, 2016 / 12:02 pm

Anil Kumar

Datawind Tablet

Datawind Tablet

नई दिल्ली। टैबलेट्स और मोबाइल फोन के साथ फ्री इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Datawind भारत में नंबर वन टैबलेट मेकर बन चुकी है। डेटाविंड स्थानीय स्तर पर कोरियाई कंपनी सैमसंग को पछाड़कर भारतीय टैबलट मार्केट में शीर्ष पर पहुंच गई।

Micromax Tablets की बिक्री बढ़ी
इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में टैबलट बाजार में डेटाविंड की हिस्सेदारी बढ़कर 20.7 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि दौरान सैमसंग टैबलेट्स की इस दौरान बिक्री में 8.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और उसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 15.8 फीसदी रह गई। इसी दौरान माइक्रोमैक्स टैबलट्स की बिक्री में 24.1 फीसदी गिरावट आई। माइक्रोमैक्स 15.5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ वह तीसरे स्थान पर रही।


Lenovo Tablets ने भी वृद्धि दर्ज की
लेनोवो टैबलेट्स की भी मार्केट में हिस्सेदारी 5.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13.8 फीसदी हो गई। इसी के साथ लेनोवो ने टैबलेट मार्केट हिस्सेदारी में चौथा स्थान हासिल किया।

iBall Tablets ने भी वृद्धि दर्ज की
आईबॉल टैबलेट्स की बिक्री में 45.2 की गिरावट रही और वह 12.5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान पर आ गई।

Home / Gadgets / Tablet / डेटाविंड टैबलेट्स मार्केट में सैमसंग को पछाड़ बनी नंबर वन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो