scriptsurat news good business during ganeshotshav,गणेशोत्सव में सूरत में हुआ करोड़ो का कारोबार | very good business during ganeshotshav, trader happy, jweelery sold, v | Patrika News
सूरत

surat news good business during ganeshotshav,गणेशोत्सव में सूरत में हुआ करोड़ो का कारोबार

मंदी से गुजर रहे सूरत के बाजार को करोड़ो रुपए का व्यापार मिल गया

सूरतSep 08, 2019 / 10:06 pm

Pradeep Mishra

surat news  good business during ganeshotshav,गणेशोत्सव में सूरत में हुआ करोड़ो का कारोबार

surat news good business during ganeshotshav,गणेशोत्सव में सूरत में हुआ करोड़ो का कारोबार

सूरत
गणेशोत्सव के दौरान सूरत के कारोबार में थोड़ा सा उत्साह आ गया। मंदी से गुजर रहे सूरत के बाजार को करोड़ो रुपए का व्यापार मिल गया।

SURAT TEXTILE NEWS, सूरत का कपड़ा बाजार ऑनलाइन चीटर्स के शिकंजे में?
सूरत के व्यापारियों में इसे लेकर उत्साह है। इस पर्व पर सूरत में मूर्ति और इलेक्ट्रोनिक्स आइटम जमकर बिके। गणेश चतुर्थी का त्यौहार सूरत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी सूरतीओं ने गणेश चतुर्थी के लिए एक सप्ताह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। पीओपी और मिट्टी से बनी छोटी-बड़ी कुल मिलाकर 25 हजार मूर्तियां सूरत में स्थापित की गई। लोगों में धीरे धीरे मिट्टी की मूर्ति के प्रति जागृती आने के कारण इस बार मिट्टी की मूर्तियां बड़ी संख्या में बिकी लेकिन पीओपी की संख्या इसके बावजूद अधिक रही। औसतन पांच हजार से 25 हजार की मूर्तियों की मांग अधिक रही।
surat news good business during ganeshotshav,गणेशोत्सव में सूरत में हुआ करोड़ो का कारोबार

Home / Surat / surat news good business during ganeshotshav,गणेशोत्सव में सूरत में हुआ करोड़ो का कारोबार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो