scriptमुंबई में जब्त हीरों के मामले में ईडी की जांच की संभावना | The possibility of examining ED in case of seized diamonds in Mumbai | Patrika News
सूरत

मुंबई में जब्त हीरों के मामले में ईडी की जांच की संभावना

सूरत के हीरा उद्यमी का विदेश से आ रहे रफ हीरों को मुंबई पोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोका

सूरतJun 26, 2019 / 08:42 pm

Pradeep Mishra

file

मुंबई में जब्त हीरों के मामले में ईडी की जांच की संभावना

सूरत
मुंबई पोर्ट पर दो दिन पहले कस्टम विभाग की ओर से सूरत के हीरा उद्यमी के करोड़ो रुपए के हीरों के मामले में ईडी जांच करे ऐसी संभावना है। कस्टम विभाग ने इस सारे मामले की जानकारी ईडी और इकोनोमिक ओफेन्स विंग सहित अन्य एजेंसियों को दे दी है।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत के हीरा उद्यमी का विदेश से आ रहे रफ हीरों को मुंबई पोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोका था। हीरा उद्यमी ने कस्टम विभाग को कन्साइन्मेन्ट में 1854 कैरेट हीरे ही आयात किए जाने की जानकारी दी थी, जबकि कस्टम विभाग ने पार्सल की जांच में 62837 कैरेट हीरे थे। कस्टम विभाग ने इस सिलसिले में सूरत के हीरा उद्यमी सहित अन्य 12 हीरा उद्यमियों को नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि हीरा उद्यमी मिस डेक्लेरेशन कर गोलमाल कर रहा था। कस्टम विभाग को यह घोटाला बड़ा होने की आशंका के चलते ईडी, इकोनोमिक ऑफेन्स विंग सहित अन्य जांच एजेंसियों को मामले की जानकारी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो