scriptप्रीमियम ट्रेनों में मुम्बई-नई दिल्ली राजधानी नम्बर-1 | Premium trains include Mumbai-New Delhi Capital Number-1 | Patrika News
सूरत

प्रीमियम ट्रेनों में मुम्बई-नई दिल्ली राजधानी नम्बर-1

भारतीय रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों पर स्वच्छता को लेकर हुए थर्ड पार्टी सर्वे में प्रीमियम ट्रेनों की श्रेणी में पश्चिम रेलवे की तीन ट्रेनों को टॉप टेन में जगह…

सूरतJan 21, 2019 / 12:38 am

मुकेश शर्मा

Premium trains include Mumbai-New Delhi Capital Number-1

Premium trains include Mumbai-New Delhi Capital Number-1

सूरत।भारतीय रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों पर स्वच्छता को लेकर हुए थर्ड पार्टी सर्वे में प्रीमियम ट्रेनों की श्रेणी में पश्चिम रेलवे की तीन ट्रेनों को टॉप टेन में जगह मिली है। मुम्बई-नई दिल्ली राजधानी पहले, अगस्त क्रांति राजधानी १०वें तथा अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी ७वें स्थान पर रहीं। मेल/एक्सप्रेस श्रेणी में जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस को दूसरा स्थान मिला।

इनमें तीन ट्रेन सूरत से गुजरती हैं। रेलवे ने ट्रेनों में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस, क्लीन ट्रेन स्टेशन, कोच मित्र, क्लीन माइ कोच एप, कोच में पर्याप्त डस्टबिन, बायो टॉयलेट तथा स्वच्छ लिनेन की उपलब्धता, उत्कृष्ठ पर्दे जैसे अनेक कार्य किए हैं। ट्रेनों में स्वच्छता के स्तर को देखने के लिए आइआरसीटीसी ने ट्रेन स्वच्छता सर्वे-२०१८ आयोजित किया। इसमें २०९ ट्रेनों को सम्मिलित किया गया। राजधानी, शताब्दी, दुरंतो को प्रीमियम श्रेणी में तथा अन्य में मेल/एक्सप्रेस, सम्पर्क क्रांति, इंटरसिटी, जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें रखी गई। प्रीमियम श्रेणी की ट्रेनों में १२९५१/१२९५२ मुम्बई-नई दिल्ली राजधानी को संपूर्ण भारतीय रेलवे पर प्रथम स्थान मिला है। इस रेल सेवा को कुल १००० अंकों में से ८७५ अंक प्राप्त हुए हैं।

भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली दो राजधानी दूसरे व तीसरे नम्बर पर हैं। शताब्दी श्रेणी में पुणे-सिकंदराबाद को ९१६ अंक के साथ प्रथम स्थान मिला है। वहीं रांची और हावड़ा के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को दूसरा तथा चेन्नई सेंट्रल से मैसूर के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को तीसरा स्थान मिला है। इस सर्वे में पन्द्रह हजार से अधिक यात्रियों से बातचीत की गई है। उत्तर-पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेन संख्या १९७०८/१९७०७ जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस को मेल/एक्सप्रेस श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

इसको कुल १००० अंकों में से ८८१ अंक प्राप्त हुए हैं। तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस को प्रथम स्थान मिला है। इस ट्रेन को ८८५ अंक प्राप्त हुए हैं। भुवनेश्वर-कृष्णाराजापुरम एक्सप्रेस को तीसरा स्थान मिला है। १२४६४/६३ जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस सम्पर्क क्रांति श्रेणी में ५वां स्थान, २२४७१/२२४७२ बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला को इंटरसिटी श्रेणी में १९वां, १२०६५/१२०६६ अजमेर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को जनशताब्दी श्रेणी में १४वें स्थान पर रखा गया है।

&भारतीय रेलवे में ट्रेनों की सफाई को लेकर जारी हुए सर्वे रिपोर्ट में प्रीमियम श्रेणी की ट्रेनों में पश्चिम रेलवे की तीन राजधानी को टॉप टेन में जगह मिली है। मुम्बई-नई दिल्ली राजधानी प्रथम, अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी ७वें तथा अगस्त क्रांति राजधानी दसवें स्थान पर है। रविन्द्र भाकर, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, पश्चिम रेलवे, मुम्बई

&राजधानी ट्रेनों ट्रेनों से सूरत स्टेशन पर कचरा कलेक्शन तथा बायो टॉयलेट की दिक्कतों को नियमित अटेन्ड किया जाता है। कोच में चलने वाले स्टाफ को यात्रियों को चढऩे व उतरने में दिक्कत न हो इसके लिए ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। सी. आर. गरूड़ा, स्टेशन डायरेक्टर, सूरत रेलवे स्टेशन

Home / Surat / प्रीमियम ट्रेनों में मुम्बई-नई दिल्ली राजधानी नम्बर-1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो