scriptNavratra News; अष्टमी पर हवन-पूजन, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु | Havan-worship on Ashtami, devotees gathered in temples | Patrika News
सूरत

Navratra News; अष्टमी पर हवन-पूजन, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

सौभाग्य, धन संपदा और सौन्दर्य की अधिष्ठात्री देवी महागौरी की पूजाकई जगहों पर कन्या पूजन किया गया

सूरतOct 06, 2019 / 09:04 pm

Sunil Mishra

Navratra News; अष्टमी पर हवन-पूजन, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

Navratra News; अष्टमी पर हवन-पूजन, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु


वापी. शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर रविवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों और पंडालों में हवन पूजन का दौर पूरे दिन चला। अंबामाता मंदिर में दोपहर होते होते बड़ी संख्या में श्रद्धालु हवन के लिए जमा हो गए थे। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ के हवन में आहुति दी और माता दुर्गा की भक्ति आराधना की।
Navratri 2019-बाहुबली का महल बन कर तैयार, स्थापित होगी मां दुुर्गा की ऐसी प्रतिमा जो चलते हुए करेगी महिषासुर का वध

Navratra News; अष्टमी पर हवन-पूजन, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
https://twitter.com/SarikaSabharwal/status/913276610127781888?ref_src=twsrc%5Etfw
महागौरी माताजी का जयकारा गूंजता रहा
इस संबंध में पंडित रोशन महाराज ने बताया कि सौभाग्य, धन संपदा और सौन्दर्य की अधिष्ठात्री देवी महागौरी हंै। साधक आठवें दिन देवी के इसी रूप की पूजा करते हैं। अष्टमी पर अंबामाता मंदिर परिसर में विशाल हवन कुंड बनाकर यज्ञ किया गया। जहां पंडितों ने श्रद्धालुओं से विधि विधान से यज्ञ हवन संपन्न करवाया। श्रद्धालुओं ने भी विधि विधान से हवन कुंड में आहुतियां डाली। इस दौरान चारों तरफ माताजी का जयकारा गूंजता रहा। कई सोसायटियों में भी अष्टमी पर यज्ञ किया गया। उत्तर भारतीय बहुल विस्तारों में सार्वजनिक दुर्गा महोत्सव के तहत बने पंडालों में भी अष्टमी पर लोगों ने हवन यज्ञ किया। हवन यज्ञ के साथ कई जगहों पर कन्या पूजन भी किया गया। इस दौरान देवी गीत से पंडाल गुंजायमान रहे। कई घरों में भी नौ दिनों तक पाठ और माता का कलश स्थापित कर पूजा की जा रही है। ऐसे परिवारों ने भी कन्या पूजन कर भोजन करवाया।
Navratra News; अष्टमी पर हवन-पूजन, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
https://twitter.com/sambitswaraj/status/1180681157505163265?ref_src=twsrc%5Etfw
देवी मंदिरों में अष्टमी पर भक्तों की भीड़ रही
दूसरी तरफ सभी देवी मंदिरों में अष्टमी पर भक्तों की भीड़ रही। देवी मंदिरों की विशेष सजावट भी की गई है। मंदिरों में पूजा अर्चना करने के साथ श्रद्धालुओं को रोशनी भी आकर्षित करती रही। वापी के सबसे बड़े देवी मंदिर अंबामाता मंदिर में बहुत ज्यादा भीड़ रही।

Home / Surat / Navratra News; अष्टमी पर हवन-पूजन, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो